सीईओ जिला पंचायत द्वारा नदी पुनर्जीवन की समीक्षा की
अमृत सरोवर की जानकारी के साथ किया निरीक्षण
पर्यटन स्थल मढ़ई के नजदीक छेड़का ग्राम में होम स्टे का किया निरीक्षण
नर्मदापुरम। जिले भर में लगातार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत द्वारा भ्रमण कर ज़मीनी स्तर पर कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं ताकि कार्यों में गति और सुधार आ सके। इसी तारतम्य में 27 मई को सोहागपुर जनपद की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर अमृत सरोवर कार्यों, ग्रामीण आजीविका मिशन समूह के सदस्यों द्वारा बनाये गए आजीविका भवन का निरीक्षण किया गया।
एवं मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन मढ़ई क्षेत्र में बनाये गये होमस्टे का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही पलकमती नदी के पुनरोद्धार हेतु किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा भी नदी के कैचमेंट वाले ग्रामों मे पहुंच कर की गई। ज्ञात हो की जिले की जनपद पंचायतों सोहागपुर क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली पलकमती नदी के पुनर्जीवन का कार्य करवाया जाना है। इस हेतु नदी के कछार क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्य होना है, इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किन पंचायतों में भौगोलिक संरचना अनुसार कौन से हितग्राही मूलक व सामुदायिक मूलक कार्य किये जा सकते हैं।
इसकी समीक्षा हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा ग्राम पंचायत बिछुआ, टेकापार, गौंड़ी खेड़ीमाल का भ्रमण किया गया। इस दौरान केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड भारत शासन के वैज्ञानिक योगेन्द्र सक्सेना के साथ कछार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिछुआ में विस्तृत चर्चा भी की गई। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रावत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बन रहे अमृत सरोवरों का निरीक्षण भी किया गया एवं सरोवर का पिचिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने के संबंधित सहायक यंत्री को निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत टेकापार में नवनिर्मित आजिविका भवन के समीप एवं ग्राम पंचायत में साफ.सफाई न होने के कारण सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा ग्राम टेकापार के ग्राम छेडका में बनाये गये होम स्टे आवासों का भ्रमण किया गया इन होम स्टे में भारत शासन के विभिन्न मंत्रालयों में नवीन पदस्थ अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान रूके हुए थे। उनके द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि होमस्टे की व्यवस्था एवं वहां के प्राकृतिक सौंदर्य की जमकर की गई बढ़ाई एवं स्थानीय व्यंजनों का भी स्वाद चखने का अनुभव बताया भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर संजय अग्रवाल, परियोजना अधिकारी मनरेगा अभिषेक तिवारी, सहायक यंत्री श्रीमति सुनीता वर्मा, उपयंत्री राहुल तिवारी, अल्केश सोलंकी, जितेन्द्र तिवारी व संबंधित सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment