फरियादी ने लैपटॉप चोर को पकड़ लिया बयान भी हुए, लेकिन अब तक नहीं मिला लैपटॉप का कार्टून
पुलिस पर लगाया ही हीला हवाली का आरोप
जनवरी में की थी कार्गो कंपनी के संचालक सनी नवलानी ने शिकायत
हम्माल और ऑटो चालक पर जताया था शक
नर्मदापुरम।शहर आर आर कार्गो कंपनी का संचालन करने वाले जो ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी करते हैं, उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। जिसको लेकर पुलिस पर हीला हवाली आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लैपटॉप के कार्टून चोरी के मामले में उन्होंने चोर को पकड़ भी लिया और उसके बयान भी हो गए। उसके बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई न माल बरामद हुआ जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।
यह है पूरा मामला
कार्गो कंपनी के संचालक सनी नवलानी जो महावीर टॉकीज के पास रहते हैं उनके ट्रांसपोर्ट पर आए एक लैपटॉप का कार्टून चोरी हो गया था , जिसको लेकर उन्होंने जनवरी में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी को अवगत कराया था कि लैपटॉप का कार्टून जिसमें तीन लैपटॉप थे चोरी हो गया लेकिन अब तक किसी को अरेस्ट नहीं किया गया। फरियादी सनी नवलानी ने बताया कि एक कार्टून बैतूल जाना था जो की नर्मदापुरम आ गया। तीन लैपटॉप चोरी हो गए जिनकी कीमत 1,15, 116 रुपए है । नवलानी ने 13 जनवरी को उन्होंने हम्माल फरहान खान जो दशहरा मैदान निवासी है और ऑटो संचालक राकेश मेहरा पर शक जताया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि आटो चालक राकेश मेहरा ने 6 में से पांच कार्टून ही पहुंचाएं और हम्माल पर पुलिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने नाम भी बताएं लेकिन अब तक कार्टून का पता नहीं चल पाया है। फरियादी ने चोर को पकड़ के भी ले गये । थाने में कबूल भी लिया, इसके बाद भी इस मैटर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर नवलानी ने पुलिस पर हीला हवाली के आरोप लगाया है कि अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment