तलैया से लेकर द्वारकाधीश मंदिर तक घरों में आ रहा गंदा पानी, नगर पालिका प्रशासन मौन रहवासी परेशान, बीमारी का डर कई बार नगर पालिका को करा चुके अवगत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 24 May 2024

तलैया से लेकर द्वारकाधीश मंदिर तक घरों में आ रहा गंदा पानी, नगर पालिका प्रशासन मौन रहवासी परेशान, बीमारी का डर कई बार नगर पालिका को करा चुके अवगत


 


तलैया से लेकर द्वारकाधीश मंदिर तक घरों में आ रहा गंदा पानी, नगर पालिका प्रशासन मौन

रहवासी परेशान, बीमारी का डर

कई बार नगर पालिका को करा चुके अवगत


नर्मदापुरम। शहर में कचरा गंदगी और नाले नालियों की सफाई को लेकर आए दिन चर्चा होती रहती है। कई स्थानों पर बहुत समय तक सफाई नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तलैया से लेकर द्वारकाधीश मंदिर तक का है । जहां पर नाली की सफाई नहीं होने से गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ओवरफ्लो होने के कारण नाली का पानी अंदर आता है और बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। इस क्षेत्र में अतिक्रमण भी है और नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी यहां सफाई नहीं करते जिससे लोगों को परेशानी हो रही है । वार्ड 2 और 3 की वाटर लाइन होने के कारण यहां के विकास कार्य और साफ सफाई पर नगर पालिका बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है । कई दिनों तक यहां साफ-सफाई नहीं होती जिससे कचरों के ढेर लग जाते हैं और बदबू से लोग परेशान होते हैं और संक्रामक बीमारी फैलती है।

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, पार्किंग से  दिक्कत

इस क्षेत्र में कई स्थानों पर शासकीय जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। पार्किंग कर ली है। लोग अपनी मनमानी तरीके से कार और वाहन खड़े करते हैं लोग परेशान हो रहे हैं। जमकर क्षेत्र में अतिक्रमण किया है। किसके साथ ही यहां पर सफाई नहीं हो पा रही है।

कई सालों से नहीं बना खेल मैदान बाउंड्रीवाल का इंतजार

इसके साथ ही इस क्षेत्र में मेनबोर्ड स्कूल का खेलने का मैदान भी पिछले 10 से15 सालों से विकास का इंतजार कर रहा है। वहीं इसके आसपास बाउंड्री वॉल नहीं होने से यहां आवारा पशुओं का डेरा लगा रहता है और असामाजिक तत्व भी बैठे रहते हैं। खेलने के लिए ग्राउंड नहीं होने से बच्चे यहां वहां परेशान होते रहते हैं। लोगों का कहना है कि मैदान और बाउंड्री बोल नहीं होने से स्कूल परिसर में आवारा मवेशी का डेरा रहता है।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here