पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह का आयोजन तिलक भवन सेठानीघाट मे सम्पन्न हुआ उपस्थित कवियों ने एक से बढकर एक ओज,हास्य, व्यंग्य, गीत एवं गजल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित कलमकारों की उपस्थिति मे अदभुत, एतिहासिक यादगार आयोजन सुचारू रुप से सम्पन्न हुआ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 24 May 2024

पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह का आयोजन तिलक भवन सेठानीघाट मे सम्पन्न हुआ उपस्थित कवियों ने एक से बढकर एक ओज,हास्य, व्यंग्य, गीत एवं गजल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित कलमकारों की उपस्थिति मे अदभुत, एतिहासिक यादगार आयोजन सुचारू रुप से सम्पन्न हुआ



 पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह का आयोजन तिलक भवन सेठानीघाट मे सम्पन्न हुआ

उपस्थित कवियों ने एक से बढकर एक ओज,हास्य, व्यंग्य, गीत एवं गजल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी 

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित कलमकारों की उपस्थिति मे अदभुत, एतिहासिक यादगार आयोजन सुचारू रुप से सम्पन्न हुआ



 नर्मदापुरम। पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह का आयोजन साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद म.प्र.शासन व्दारा व्याख्यान एंव रचना पाठ का आयोजन  तिलक भवन सेठानीघाट नर्मदापुरम मे सम्पन्न हुआ।

    वरिष्ठ साहित्यकार अशोक जमनानी ने व्याख्यान दिया एंव प्रदेश के विभिन्न अंचलों के 9 रचनाकारों शानदार प्रस्तुति रही। उपस्थित कवियों ने एक से बढकर एक ओज,हास्य, व्यंग्य, गीत एवं गजल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी के कार्यक्रम अपनी उंचाई प्रदान करते हुए।प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित कलमकारों की उपस्थिति मे अदभुत, एतिहासिक यादगार आयोजन सुचारू रुप से सम्पन्न हुआ।

      सुप्रसिद्ध साहित्यकार अशोक जमनानी ने अपने व्याख्यान का आरम्भ पंडित माखन लाल चतुर्वेदी जी की कविता पुष्प की अभिलाषा में वर्णित पांच दृश्यों की व्याख्या के साथ किया। माखन दादा जी के जेल के अनुभवों और वहां उनकी रखना धर्मिता का उल्लेख भी उनके व्याख्यान में शामिल रहा। अपनी बात पूरी करते हुए अशोक जमनानी ने अंत में माखन दादा की सुप्रसिद्ध कविता गंगा की विदा भी सुनाई। अंत में अशोक जमनानी ने कहा कि दादा चाहते थे कि केवल एक हिमालय से नहीं बल्कि जो भी हिमालय सी ऊंचाई पा गए हैं उन सब से कोई गंगा निकलनी चाहिए। हर हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।

      रचना पाठ करने वालों मे संतोष व्यास,नित्यगोपाल कटारे नर्मदापुरम, अक्षत व्यास इंदौर, सुभाष यादव,जयकृष्ण चांडक हरदा, गोपाल केवलिया बदनावर, अमन व्यास इंदौर, हरिश पाण्डे पिपरिया, नर्मदा प्रसाद हरियले नर्मदापुरम अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।

     प्रारंभ मे सरस्वती पूजन कर अतिथियों,रचनाकारों का फूलमालाओं से किशोर करैया, राकेश सिंह, के.के.शर्मा, हंस राय,चंद्रशेखर शर्मा,महेश मूलचंदानी, मनोज परसाई,रमेश नायडू,राहुल शर्मा रवि यादल ने स्वागत किया। इस अवसर नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव,वरिष्ठ समाजसेवी अरुण शर्मा, रामगोपाल चौबे,सुरेंद्र वर्मा, जगदीश सोनी, प्रकाश शर्मा,आदर्श करैया, कार्तिक कांसकार, नमन खमेले, सहित सेकडों साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आरती शर्मा ने ओर आभार किशोर करैया ने किया।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 







No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here