11वा श्री विद्या पूर्णाभिषेक महोत्सव रविवार को निलिम्पमणी भवन आईटीआई रोड में होगा
भगवती राजराजेश्वरी ललितांबा का किशमिश के द्वारा लक्ष्यार्चन का होगा आयोजन
श्री विद्या ललितांबा समिति ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है
नर्मदा पुरम। परम पूज्य गुरुदेव आचार्य सोमेश परसाई के 11वे श्री विद्या पूर्णाभिषेक महोत्सव के अंतर्गत 2 जून 2024 रविवार को पूज्य गुरुदेव के निवास स्थान निलिम्पमणी भवन आईटीआई रोड में भगवती राजराजेश्वरी ललितांबा का किशमिश के द्वारा लक्ष्यार्चन का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में पूज्य गुरुदेव से श्री विद्या से दीक्षा प्राप्त सभी साधक सम्मिलित हो सकते हैं। आप सभी सादर आमंत्रित हैं कार्यक्रम का समय सायं काल 5:00 का रहेगा और विशेष यह है की सभी पुरुष साधक गण धोती कुर्ता पहनकर आए एवं माताएं सभी हो सके तो लाल साड़ी पहन कर के आने की अपील श्री विद्या ललितांबा समिति नर्मदापुरम ने की है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment