नर्मदापुरम पॉलिथीन मुक्त अभियान द्वारा 1900 रुपए का जुर्माना एवम 23 किलो जप्ती करवाई की गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 1 June 2024

नर्मदापुरम पॉलिथीन मुक्त अभियान द्वारा 1900 रुपए का जुर्माना एवम 23 किलो जप्ती करवाई की गई


 

नर्मदापुरम पॉलिथीन मुक्त अभियान द्वारा

 1900 रुपए का जुर्माना एवम 23 किलो जप्ती करवाई की गई


नर्मदापुरम। कलेक्‍टर के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में पॉलिथीन जप्ती अभियान जलागा गया, इसके अंतर्गत सतरास्ता बस स्टैंड, रेल्‍वे स्टेशन में 23 किलो पॉलिथीन जप्‍त कर दुकानदारों पर 1900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। 

दल द्वारा  सतरास्ता से होते हुए बस स्टैंड, रेल्‍वे स्टेशन तक सिंगल यूज  प्लास्टिक, पॉलीथिन प्रतिबंध हेतु सभी व्यापारियों को जागरूक किया एवं अपने परिसर के आसपास होने वाली गंदगी एवं पन्नी पॉलीथिन उपयोग नही करने हेतु समझाईश दी गई। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की गठित टीम में बृजेश सारवान,  रवि सूर्यवंशी,  विशाल शर्मा, सतीश यादव, गगन सोनी, शेख सिकंदर एवं संयुक्त दल के द्वारा मुख्य बाजार में जप्ती जुर्माना की कार्यवाही की गई।  

मुख्य नगर पालिका अधिकारी हिमेश्वरी पटले द्वारा सभी व्यापारी बंधुओ से निवेदन किया गया कि वे अपने आसपास के परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु डस्टबिन का उपयोग करें। परिसर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में हीं डाले। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी  द्वारा बताया गया कि वर्षाकाल को देखते हुए सभी नाले की सफाई कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। सभी व्यापारी बंधुओ से निवेदन किया गया कि वे अपने परिसर का कचरा नाले नाली एवं रोड पर ना डालें l

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


No comments:

Post a Comment

त्यौहार एवं स्नान पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  त्यौहार एवं स्नान पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी नर्मदापुरम।...

Post Top Ad

Responsive Ads Here