23 जून से पोलियो अभियान प्रारंभ,
1,51,309 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जून 2024 तक संचालित किया जा रहा है। जिले में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 151309 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र नर्मदापुरम का लक्ष्य 18983, इटारसी में 17986, पचमढ़ी में 1311, बनखेड़ी में 15717, पिपरिया में 21590, सोहागपुर में 19254, माखननगर में 14967, सुखतवा में 11153, डोलरिया में 10505 और सिवनी मालवा में 19897 लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पोलियो कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिले में पोलियो बूथ 1464, ट्रॉजिट टीम 54 एवं मोबाईल टीम 22 कुल बूथ 1540 है। बूथ कर्मचारी 3038 सुपरवाईजर 181 तैनात होगे। जिला एवं ब्लाक स्तर से अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। पोलियो बूथ स्वास्थ्य संस्थाओं में आंगनबाड़ी केन्द्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पंचायत भवन, स्कूल भवन, दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टीम आदि क्षेत्रों में बनाये गये हैं ।
अभियान अन्तर्गत पोलियो बूथ प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा तथा दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर भ्रमण कर टीमे शेष छूटे बच्चो को घर पर दवा पिलाने का कार्य करेगी, मोबाईल टीम द्वारा दूरस्थ क्षेत्र, ईट भट्टे, निर्माण स्थल, घुमन्तु आबादी, स्लम एरिया को कवर करेगी तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पर ट्राजिस्ट टीम तीनो दिन कार्य करेगी। जिले में सभी टीम को प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हो चुके है तथा मदर मीटिंग में, नारे लेखन, रैलियों का आयोजन, एवं माईकिंग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने अपील की है, कि विगत वर्षों में आप सभी के सहयोग से पल्स पोलियो अभियान को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया गया । पुनः सभी, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्था, आई.एम. ए, आई. पी.ए. से अपील है कि पोलियो बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाने के लिये प्रेरित करें । डॉ.आर. के. वर्मा जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा अन्तर्विभागीय सहयोग के लिये अपेक्षा की है। प्रथम दिवस में ही शत प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य निर्धारित है। प्रत्येक बूथ पर जन प्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर उद्घाटन कार्य किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री का पोलियो अभियान का संदेश पढ़कर सुनाया जाएगा।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment