आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया विशेष अभियान
₹75000 का महुआ लाहन एवं हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए
नर्मदा पुरम। आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही के निर्देश के अंतर्गत रविवार को सुबह के समय कलेक्टर नर्मदा पुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में शहर के बंगाली कॉलोनी, मछली बाजार, ईदगाह क्षेत्रों में अवैध मदिरा परिवहन , संग्रहण ,विक्रय एवं निर्माण के विरुद्ध वृत नर्मदापुरम ए टीम द्वारा करवाई की गई।
जिसमें लगभग 700 किलोग्राम अवैध महुआ लहान लावारिस अवस्था में बरामद कर जप्त कर नष्ट किया गया एवं 45 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई । अज्ञात आरोपियों की तलास की जा रही है। वहीं चार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34 /1 क के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश होने हेतु जमानत मुचलके पर छोड़ा गया।आज की कार्यवाही में जप्त कुल महुआ लाहन एवं महुआ शराब की कुल कीमत 75000 रुपए आंकी गई है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक ए वासुदेवाचार्य त्रिपाठी,प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा, रघुवीर निमोदा, आरक्षक नर्मदाप्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे, भावना तिवारी के साथ सैनिक मोहनलाल का योगदान था। आबकारी विभाग नर्मदापुरम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment