पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में जिले भर में कार्यवाही निरंतर जारी
अवैध शराब के विक्रय करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर शराब सहित बोलेरो जप्त की
28 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
18 सीएम हेल्पलाईन के निराकरण की कार्यवाही की गई।
नर्मदा पुरम/ सिवनी मालवा। अवैध शराब के विक्रय करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर आरोपी रवि राजपूत पिता बलवंत राजपूत उम्र 27 साल निवासी देवल मोहल्ला सिवनी मालवा के कब्जे से 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 45.500 लीटर कीमती 20,000 रूपये एवं आरोपी ओमप्रकाश पिता बिष्णु प्रसाद चोहान 28 साल निवासी राही चौक सिवनी मालवा एक सफेद रंग की बोलेरो क्रं. एमपी 05 टी 2048 जप्त की गई । तथा 18 सीएमहेल्पलाईन का निराकरण की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में सोमवार को अनुभाग इटारसी के अन्तर्गत थाना इटारसी पुलिस द्वारा गुम इंसान क्रमांक 57/24 की गुमशुदा अन्जू पत्ति भशुभग उइके उम्र 23 साल निवासी झुग्गी झोपडी न्यास कॉलोनी इटारसी को दस्तयाब किया गया।
01 गिरफ्तारी वारंट तामील कराया गया, एवं दिनांक 02/06/2024 को इटारसी में चाकूबाजी की घटना हुई थी जिस पर अप. क्रमांक 392/24 धारा 327, 294, 323, 324, 506, 34 भादवि के फरार आरोपी 01 मयुर उर्फ अन्नू पिता मोहन भाट उम्र 19 साल निवासी बालाजी मंदिर के पास भाट मोहल्ला इटारसी, 02 अंशू पिता सुदर्शन भाट उम्र 18 साल निवासी बालाजी मंदिर के पास भाट मोहल्ला इटारसी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किये गये।
अनुभाग सिवनी मालवा के अंतर्गत थाना सिवनी मालवा पुलिस के द्वारा गुम इंसाल क्रमांक 94/24 की गुमशुदा फूलचंद पिता सीताराम गौर को दस्तयाब किया गया। एवं अवैध शराब के
विक्रय करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर आरोपी रवि राजपूत पिता बलवंत राजपूत उम्र 27 साल निवासी देवल मोहल्ला सिवनी मालवा के कब्जे से 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 45.500 लीटर कीमती 20,000 रूपये एवं आरोपी ओमप्रकाश पिता बिष्णु प्रसाद चोहान 28 साल निवासी राही चौक सिवनी मालवा एक सफेद रंग की बोलेरो क्र. एमपी 05 टी 2048 जप्त की गयी एवं उक्त आरोपीगणो के विरुद्ध थाना पर अपराध क्र0 384/2024 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 36 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये रूपये 12800/- का जुर्माना वसुला गया। एवं इसी प्रकार जिला नर्मदापुरम में कुल 02 गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया। तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 28 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment