जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पानवर्री में
निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार का वितरण किया
नर्मदा पुरम। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंर्तगत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पानवर्री के माध्यम के शासकीय स्कूल रामपुर की प्राचार्या श्रीमती सरिता गुर्जरभोज ने जल का संरक्षण विषय पर बच्चों को बताया कि, जल हमारी मूलभूत आवश्यकता है। इसके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। जल हमारे जीवन के लिए जरूरी है और इसका भंडार भी सीमित है इसलिए इसका संरक्षण आवश्यक है।
जल का संरक्षण नहीं होने पर हमें उसकी किल्लत से जूझना पड़ेगा और जीवन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए जल का अपव्यय न करें। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर चयनित संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पानवर्री के अध्यक्ष संजय सराठे व सदस्यों द्वारा ग्राम रामपुर शासकीय स्कूल में जल संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार रिदम यादव, द्वितीय पुरस्कार सिद्धार्थ यादव, तृतीय पुरस्कार गणेश कुशवाहा को दिया गया।
कार्यक्रम में शाहिद इंद्रगिरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सरिता गुर्जरभोज, उच्च माध्यमिक शिक्षक अरुण दुबे, राकेश गुप्ता श्रीमती मीनाक्षी तिवारी, शैलेंद्र पटवा नवांकुर संस्था से सेक्टर प्रभारी संजय सराठे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव विवेक यादव, वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था से आनंद नामदेव, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या विद्यार्थी उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सराठे द्वारा किया गया।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment