सेठानी घाट पर डूबने से दो किशोर की हुई मौत
इटारसी और बुधनी के बताए जा रहे हैं स्कूली छात्र
नर्मदा पुरम में किराए का कमरा लेकर कर रहे थे पढ़ाई
नर्मदा पुरम। सोमवार दोपहर को मां नर्मदा के सेठानी घाट पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है । जिसमें नर्मदा के सेठानी घाट पर नहाने आए दो किशोर की नर्मदा में डूबने से मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार किशोर नर्मदा में स्नान करने आए थे। जिसमें से दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर डूबे हुए किशोर की तलाश की जा रही है।
डूबे हुए किशोर में इटारसी का अनिल पाल मरोड़ा निवासी एवं बुधनी निवासी पियूष पाल बताए जा रहे हैं। यह दोनों स्कूल की पढ़ाई के लिए नर्मदा पुरम में किराए से कमरा लेकर रहते थे।
उल्लेखनीय है की नर्मदा के सेठानी घाट सहित अन्य विभिन्न घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण पिछले कुछ दिनों से आए दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment