जल गंगा अभियान का तीसरा दिन नपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राकृतिक जलस्रोतों हो रहा रखरखाव प्राचीन बाबड़ी, कुंओं का किया जीर्णोद्वार मंगलवार को फेफरताल तालाब पर होगा श्रमदान नपाध्यक्ष ने सभी को आमंत्रित किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 10 June 2024

जल गंगा अभियान का तीसरा दिन नपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राकृतिक जलस्रोतों हो रहा रखरखाव प्राचीन बाबड़ी, कुंओं का किया जीर्णोद्वार मंगलवार को फेफरताल तालाब पर होगा श्रमदान नपाध्यक्ष ने सभी को आमंत्रित किया




जल गंगा अभियान का तीसरा दिन 

नपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राकृतिक जलस्रोतों हो रहा रखरखाव

प्राचीन बाबड़ी, कुंओं का किया जीर्णोद्वार

 मंगलवार को फेफरताल तालाब पर होगा श्रमदान नपाध्यक्ष ने सभी को आमंत्रित किया  


नर्मदापुरम्। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप नगरपालिका परिषद नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देश पर लगातार जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नर्मदापुरम क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है।

 रामजी बाबा वाले लगभग 300 वर्ष पुराने कुंए का जीर्णोद्धार कराया गया।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले  के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थान पर जल संरक्षण हेतु कार्य किया जा रहा है। 11 जून मंगलवार को फेफरताल तालाब पर श्रमदान किया जाएगा। जिसमें नगरवासियों से आग्रह है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर सहयोग प्रदान करें। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि 'जल गंगा संवर्धन अभियान' के तहत नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा 'जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 28 स्थित रामजी बाबा पुराने कुएं का जीर्णोद्धार कर पुरानी जाली एव दीवार कलर एवं रिपेयरिंग कार्य  कराया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 300 वर्ष पुराना यह कुआ  आसपास गंदगी होने के कारण नजर भी नहीं आता था। अभियान के तहत इस पुराने कुंए की साफ सफाई कराकर कुंए के पास पड़े कचरे को हटाया गया। पासी मोहल्ला में भी कुंआ सौंदर्यीकरण एवं घाट सौन्दर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्रोतों के आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की गई। 

फेफरतालाब पर होगा श्रमदान

नगर वासियों से आग्रह है कि  नगर में जल गंगा संवर्धन अभियान को दु्रतगति से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार सुबह 7 से 9 बजे तक फेफरताल तालाब पर श्रमदान किया जाएगा। इस कार्य में सभी नगरवासी, गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संगठन सादर आमंत्रित हैं। 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here