मीनाक्षी चौक पर पककी दुकान का हो रहा अवैध निर्माण, मंदिर में फूल माला वालों का कब्जा, श्रद्धालु परेशान
मंदिर की आड़ में कर रहे अतिक्रमण
नर्मदा पुरम। व्यस्तम मीनाक्षी चौक के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन कार्य कर रहा है, लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग यहां अवैध निर्माण करने में जुटे हैं। मीनाक्षी चौक पर स्थित मां इच्छापूर्ति मंदिर के बाजू में पान की दुकान का अवैध पक्का निर्माण हो रहा है। नगर प्रशासन द्वारा 6 बाई 8 का टप दिया गया था । इस टप को हटाकर मंदिर की आड़ में पक्का निर्माण कराया जाना जनचर्चा में बना हुआ है। मंदिर समिति ने टप के पीछे की जगह सीढ़ी के लिए निकाली जो की मंदिर ने अपने कब्जे में लेकर अपनी दुकान को बीम कालम द्वारा बनाया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि यहां पर पक्की दुकान बनाई जा रही है जो कि नियम के विरुद्ध है। जिला प्रशासन के अधिकारी शीघ्र इस जगह का निरीक्षण कर जांच करें तो सच्चाई उजागर हो जाएगी और अवैध अतिक्रमण पर रोक लगा सकेगी।
फूलमाला वालों से श्रद्धालुओं को दिक्कत
पहले जो मंदिर बना था उसमें फूलमाला वालों का कब्जा और उनका सामान रखा रहता है। जिसके कारण दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जो मंदिर समिति है वह इस पर ध्यान नहीं दे रही है। न ही प्रशासन इस कोई ध्यान दे रहा। लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं। शासन एक तरफ व्यस्तम चौक का चौड़ीकरण कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। वहीं कुछ लोग यहां पर पक्का अतिक्रमण कर अपना उक्त जगह पर कब्जा जमा रहे हैं। मीनाक्षी चौक पर रोड चौड़ीकरण हो रहा है। वहीं कुछ लोगों के द्वारा पक्का निर्माण कार्य कराया जाना जनचर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर इस मामले में जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करना चाहिए क्योंकि मीनाक्षी चौक चौड़ीकारण का काम आम जनता की सुविधा के लिए किया जा रहा है। ताकि यहां ट्रैफिक जाम ना हो , सिग्नल लगे, सौंदर्यीकरण हो इसको लेकर यहां प्रशासन कार्य कर रहा है। लेकिन कुछ लोग यहां पर अवैध कब्जे में लगे हुए टप को हटाकर निर्माण कर रहे हैं। मंदिर की आड़ में दुकान लगा रहे हैं । प्रशासन को एक बार यहां निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारना चाहिए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कार्यवाही करता है। वहीं इस खबर को लेकर जब अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।


No comments:
Post a Comment