खेड़ा तालाब पर नपाध्यक्ष, सीएमओ और पार्षदों ने किया श्रमदान
खेड़ा स्थित तालाब से लगभग एक ट्राली जलकुंभी निकाली
आगे भी तालाब की सफाई के लिए श्रमदान किया जाएगा
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से चल रहा है विशेष अभियान
इटारसी। जल स्रोतों, नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी आदि के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए 5 जून से प्रारंभ विशेष अभियान के अंतर्गत आज नगर पालिका ने खेड़ा स्थित तालाब पर श्रमदान करके जलकुंभी निकाली। करीब एक ट्रॉली जलकुंभी इस दौरान निकाली गयी। सीएमओ ने कहा कि आगामी एक सप्ताह तक खेड़ा तालाब पर श्रमदान करके जलकुंभी निकालने का काम किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक प्रदेश के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों, तालाब एवं अन्य जल संरचनाओं के पुनर्जीविकरण, संरक्षण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत कल इटारसी सरोवर से यह काम प्रारंभ किया गया था। आज खेड़ा तालाब पर श्रमदान करके मिट्टी और जलकुंभी निकाली गयी।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा, पार्षद कुंदन गौर, खेड़ा के राजकुमार यादव, नगर पालिका में स्वच्छता विभाग के प्रभारी मयंक अरोरा, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल सहित वार्डवासियों ने श्रमदान करके सफाई की।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment