सी एम राइज विद्यालय पवार खेड़ा में प्रथम दिवस स्कूल का हुआ शुभारंभ स्कूल शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने मां सरस्वती की पूजन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की प्राचार्य ने कार्यक्रम अनुसार शैक्षिक नवाचार दिशा निर्देश मीटिंग में दिए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 1 June 2024

सी एम राइज विद्यालय पवार खेड़ा में प्रथम दिवस स्कूल का हुआ शुभारंभ स्कूल शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने मां सरस्वती की पूजन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की प्राचार्य ने कार्यक्रम अनुसार शैक्षिक नवाचार दिशा निर्देश मीटिंग में दिए




सी एम राइज विद्यालय पवार खेड़ा में प्रथम दिवस स्कूल का हुआ शुभारंभ

स्कूल शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने मां सरस्वती की पूजन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की

प्राचार्य ने कार्यक्रम अनुसार शैक्षिक नवाचार दिशा निर्देश मीटिंग में दिए 


नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में आज प्रथम दिवस स्कूल शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संदीपन नीखर ने मां सरस्वती की पूजन विधि विधान से कर आयोजित कार्यक्रम अनुसार शैक्षिक नवाचार दिशा निर्देश मीटिंग का शुभारंभ किया गया।

 इस अवसर पर श्री नीखर ने बताया कि आगामी सप्ताह से विद्यार्थियों का विद्यालय में आगमन हो रहा है। सभी कक्षा शिक्षक अपनी कक्षा के, प्रवेश संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को चेक, कर लें, उनके मूल प्रमाण पत्रों से दस्तावेजों से वस्तु स्थिति अवलोकन कर लें एवं विद्यालय को आगामी सत्र में बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम हर कक्षाओं का आए इस उद्देश्य इस लक्ष्य को लेकर आप सब चलें कक्षाओं में ऐसा वातावरण बने विद्यालय में ऐसा परिवेश निर्मित हो कि विद्यार्थी खुशी-खुशी विद्यालय में आकर अपने लक्ष्य को हासिल करें, 

आगे आपने कहा कि कक्षा में जो भी गतिविधियां की जाए वह सकारात्मक हो गुणवत्ता पूर्ण हो एवं उद्देश्य पूर्ण भावना निहित हो मॉर्निंग मीटिंग हो या फिर अन्य कोई भी गतिविधियां हर गतिविधियों के पीछे आपका सकारात्मक सोच विद्यार्थी के लिए एक प्रेरणादायक संबल तो बनेगा ही परंतु विद्यालय के लिए वह गतिविधि अविस्मरणीय रहेगी आप सभी अपने-अपने पास जो भी प्रभार हैं उनकी भी समिति का गठन 15 जून के पूर्ण करें आपके पास जो भी सामग्री है उसका भौतिक सत्यापन भी करें, जो भी सामग्री की आवश्यकता है उसकी सूची मेरे समक्ष प्रस्तुत करें ताकि आपको समय सीमा में सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। 

पूरक परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों को सोमवार से दो-दो घंटे के लिए अपने-अपने विषय के अनुसार उन्हें बुलाएं और उनकी समस्या सुनी उनका निदान करें उनके पढ़ने में प्रश्न पत्र में जो भी गतिरोध आया है , उस गतिरोध को दूर करें और उन्हें पूरक परीक्षा के लिए तैयार करे ताकि वह खुशी-खुशी अपना पूरक परीक्षा समय पर केंद्र पर जाकर दे सके पूरक परीक्षा के इन विद्यार्थी हताश निराश उदास ना रहे आप उन विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से मिलकर ऐसा  वातावरण दें , अवसर दे,ताकि वह अपने आप में आत्मविश्वास के साथ इस पूरक परीक्षा से उत्तीर्ण हो जाएं और बेहतर से बेहतर पूरक परीक्षा का परिणाम आए । 

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता संतोष कुमार साहू ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की विद्यार्थी हित की जितनी भी लाभान्वित योजनाएं हैं उन योजनाओं के समस्त दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन इसी सप्ताह कर लें ताकि आने वाले माह में उन्हें शासन से मिलने वाली हर सुविधा निश्चित रूप से सुनिश्चित हो सके बोर्ड परीक्षा में जो विद्यार्थी इस वर्ष आए हैं दसवीं एवं 12वीं में उनके मूल दस्तावेजों को जरूर से जरूर सत्यापित कर लें सभी अपना अपना पाठ्यक्रम इकाई अनुसार बनाकर रखे, एवं विद्यालय के प्रवेश से लेकर परीक्षा तक अन्य गतिविधियों में कहीं भी कोई परेशानियां आती है समय-समय पर प्रत्येक माह में प्रत्येक सप्ताह में प्रति शनिवार जो हमारी बैठक होती है उसमें आप इन बातों को ही शेयर करें जिससे कि हम उनका निदान कर सकें विद्यालय में विद्यार्थियों का अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता रहे विद्यालय का परीक्षा परिणाम पर आप सभी मिलकर फोकस करें ।

इस अवसर पर विद्यालय के कीड़ा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नामदेव ने सभी कक्षा शिक्षकों से कहा कि आगामी सप्ताह से परिवहन व्यवस्था शुभारंभ हो रही है जिसके लिए आप अपनी अपनी कक्षा की अपडेट सूची प्रस्तुत करें ताकि बसो का रूट का जो निर्धारण पूर्व में किया गया था। उसे अपडेट कर सकें, अंत में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मनोहर अहीर ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here