पर्यावरण दिवस की उपलक्ष्य में जागरूकता संगोष्ठी तथा पौधारोपण किया
नर्मदा पुरम। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवन शैली के लिए उनके गलत उपयोग से पर्यावरण निरंतर प्रदूषण हो रहा है । दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है ,जो जीवन जीने के लिए आवश्यक है। ऐसे में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इसी उद्देश्य को लेकर "5 जून विश्व पर्यावरण दिवस" के अवसर पर नगर के पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज आफ एजुकेशन नर्मदा पुरम में पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी तथा पौधारोपण का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय "पर्यावरण जागरूकता मैं विद्यार्थियों की भूमिका" विषय पर विमर्श किया गया। तथा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसके अंतर्गत नीम के पौधे विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए। प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन द्वारा प्रत्येक विद्यार्थियों को पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने की अपील की गई। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment