72 दिवसीय वृदह वृक्षारोपण अभियान 15 अगस्‍त तक आयोजित किया जाएगा - जिला न्‍यायाधीश नर्मदापुरम - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 5 June 2024

72 दिवसीय वृदह वृक्षारोपण अभियान 15 अगस्‍त तक आयोजित किया जाएगा - जिला न्‍यायाधीश नर्मदापुरम


 


72 दिवसीय वृदह वृक्षारोपण अभियान 15 अगस्‍त तक आयोजित किया जाएगा - जिला न्‍यायाधीश नर्मदापुरम

पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है। 

नर्मदापुरम जिले में न्यूनतम 10000 एवं यथा संभव अधिकतम पौधे रोपित किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया 


नर्मदापुरम। पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है। इसके साथ ही वर्तमान समय में उचित मानव स्वास्थ्य, मरूस्थल के विस्तार को रोकने हेतु भी वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से 'पंच-ज" अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां आयोजित की जाती है। 

इसी तारतम्य में विश्व पर्यावरण दिवस  05 जून से लेकर स्वतंत्रता दिवस 15.08.2024 तक (72 दिवसीय) प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जाना है। जिसके तहत नर्मदापुरम जिले में न्यूनतम 10000 एवं यथा संभव अधिकतम पौधे रोपित किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

       जिला न्‍यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम शशि सिंह ने उक्‍त जानकारी देते हुए आयुक्‍त, कलेक्‍टर, पुलिस अधीक्षक, वन मण्‍डलाधिकारी, नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्‍टर, जेल अधीक्षक, प्राचार्य नर्मदा विधि विद्यालय, गृह विद्यालय, आईटीआई, पॉले‍टेक्निक कालेज, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी, उप संचालक कृषि एवं उप संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए तथा उक्‍त अभियान में अपने अधीनस्थ विभागों / कार्यालयों/ स्कूलों / महाविद्यालयों को शामिल होने के निर्देश दिये गये।

 निर्देशानुसार  05 जून से लेकर स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15.08.2024 तक (72 दिवसीय) प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराये जाकर, जिले में यथा संभव अधिकतम पौधे रोपित किये जाये एवं आयोजित किये गये कार्यक्रमों एवं रोपित किये गये पौधों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में मय फोटोग्राफ्स न्‍यायाधीश कार्यालय की ओर प्रेषित करे ।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

35138 किसानों से 380320.2 मीट्रिक टन गेहूं का हुआ उपार्जन

 रबी उपार्जन 2025–26 जिले में गेहूं खरीदी कार्य सुचारू रूप से जारी 35138 किसानों से 380320.2 मीट्रिक टन गेहूं का हुआ उपार्जन नर्मदापुरम।  शा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here