मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
रास में चल राधे प्यारी, राह सब देखे बृज नारी
रासलीला के द्वितीय दिवस राधा प्रकटोत्सव की लीला
नर्मदापुरम। स्थानीय स्वयंवरम गार्डन में चल रही रासलीला उत्सव के द्वितीय दिवस राधा प्रकटोत्सव की लीला का मंचन हुआ। इसके पूर्व रास का दर्शन हुआ। इसमें भगवान कृष्ण राधे रानी से रास में चलने का अनुनय करते हुए कहते हैं "रास में चल राधे प्यारी, राह सब देखे बृज नारी।" इसके साथ ही रास आरम्भ हुआ। इस दौरान पूरा वातावरण ही वृंदावन हो गया। रास के समय भक्तगण भावविभोर हो गए और भक्तिरस में डूब गए।
ज्ञात रहे कि रासलीला का महोत्सव का आयोजन हर वर्ष समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा किया जाता है। आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। आयोजन 20 दिसम्बर तक चलेगा। लीला प्रतिदिन शाम 7 बजे आरम्भ होती है।

No comments:
Post a Comment