रेत खदानों को प्रारंभ किए जाने हेतु खनिज विभाग ने किया लोक सुनवाई का आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 8 June 2024

रेत खदानों को प्रारंभ किए जाने हेतु खनिज विभाग ने किया लोक सुनवाई का आयोजन



रेत खदानों को प्रारंभ किए जाने हेतु खनिज विभाग ने किया लोक सुनवाई का आयोजन


नर्मदापुरम। कलेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में स्‍वीकृत रेत खदानों को शीघ्र प्रारंभ किये जाने हेतु पर्यावरण स्‍वीकृति के लिए आवश्‍यक लोक सुनवाई का आयोजन खनिज विभाग द्वारा किया जा रहा है।

              खनिज अधिकारी देवेश मरकाम ने बताया कि इसी क्रम में तहसील पिपरिया अंतर्गत रेत खदान रेवामुहारी, तहसील- सोहागपुर खसरा क्रमांक-114, रकबा-10.000 हे०, ग्राम -बुचाल, तहसील -पिपरिया खसरा क्रमांक-98, रकबा -7.607 हे0 क्षेत्र, ग्राम-सिंघौडी, तहसील-पिपरिया के खसरा क्रमांक-206, रकबा 6 हे0 एवं दिनांक-07/6/2024 को तहसील बनखेड़ी में ग्राम-माल्हनवाड़ा खसरा क्रमांक-344 रकबा-10.500 हे0, ग्राम-परसवाड़ा खसरा क्रमांक-312, रकबा 15.000हे०, ग्राम-अन्हाई खसरा क्रमांक-357, रकबा 14.400 हे., ग्राम-राजा पिपरिया, खसरा क्रमांक-64, रकबा-23.572हे0, एवं ग्राम-उमरधा, खसरा क्रमांक-1498, रकबा 20.671 हे0 की जनसुनवाई संबंधित ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई। 

उक्त लोक सुनवाई में संतोष कुमार तिवारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिपरिया, बृजेन्द्र रावत अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर, दिव्यांशु नामदेव तहसीलदार बनखेड़ी, तीरथ प्रसाद किरपाचे नायब तहसीलदार पिपरिया, प्रवीण कोठारी क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मंडीदीप जिला रायसेन, दिवेश मरकाम खनिज अधिकारी नर्मदापुरम, कृष्णकांत सिंह परस्तें खनिज निरीक्षक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें। खनिज अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 19 रेत खदानें संचालित है तथा शेष रेत खदानें शीघ्र प्रारंभ हो रही है।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

नकली सोने के लाकिट असली बताकर धोखाधड़ी से 04 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शत् प्रतिशत नगदी रकम भी बरामद की गई

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नकली सोने के लाकिट असली बताकर धोखाधड़ी से 04 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार  शत् प्रतिशत नगदी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here