ग्रहणियां देवी अहिल्या के चरित्र का अध्ययन अवश्य करें -- आरती शर्मा
नर्मदा पुरम। अहिल्याबाई होलकर के जन्म जयंती के उपलक्ष में मातृशक्ति जागरण मंच ग्रहणी आयाम , जिला नर्मदा पुरम द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता मातृशक्ति जागरण मंच की विभाग सह संयोजिका आरती शर्मा ने सभी बहनों को अहिल्याबाई का दर्शन करने के लिए उनके जीवन चरित्र को अनिवार्य रूप से पढ़ने के लिए कहा और उनके जीवन पर सभी ने मिलकर चर्चा की।
इस दौरान पारिवारिक जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए बालिका वधू अहिल्याबाई होल्कर ने कैसे देवी अहिल्या तक के सफर को संतुलित करते हुए स्वयं को स्थापित किया और मातृशक्ति के सशक्त होने का सशक्त उदाहरण समाज को दिया एक महिला शासक के रूप में उत्कृष्ट शासन किया राज्य के विभिन्न पहलू राजनीति के विभिन्न पक्षों पर खरा उतरने के साथ ही देश भर में उन्होंने यथा स्थिति धार्मिक स्थानों की स्थापना भी की इसी दौरान उन्होंने माता का कर्तव्य भी निभाया बहू और पत्नी के दायित्वों के साथ भी उन्होंने बड़ी ईमानदारी से निर्वाह किया और इसी के साथ में एक कुशल शासक के रूप में भी स्थापित हुई।
इस अवसर पर ग्रहणी आयाम जिला प्रमुख सरिता ठाकुर ने सभी बहनों से कहा कि हम सब अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर अध्ययन करेंगे और अपनी बेटियों से इस पर चर्चा अवश्य करेंगे ,यही हमारा एक महत्वपूर्ण योगदान राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित हो सकता है। इस अवसर पर वर्षा सक्सेना ,राजश्री पटेल ,शैलजा मालवीय सहित मातृशक्ति उपस्थिति रही।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment