अशासकीय स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि और अन्य अनियमितताओं के संबंध में जिला पंचायत में हुई सुनवाई
नर्मदापुरम। अशासकीय स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि और अन्य अनियमितताओं के संबंध में जिला पंचायत में आज हुई सुनवाई में अभिभावकों से प्राप्त आवेदन तथा इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभिभावको के शिकायत संबंधी प्राप्त आवेदनों की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी. सिंह बिशेन द्वारा संबंधित स्कूलो के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए उक्त स्कूलों को कारण बताओ सूचना पत्र वा प्रश्नावली जारी की गई है तथा राजपत्र में नियमानुसार सहायक संचालक के नेतृत्व में 3 जांच दल बनाए गए तथा दल द्वारा अभिभावक के बयान भी लिए गए है । जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट 10 जून तक प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
निजी विद्यालय की फीस संबंधी जानकारी अपलोड करने की तिथि 24 जून तक बढाई गई
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2018 एवं नियम 2020 के प्रावधानों के तहत फीस संरचना संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड किये जाने की तिथि में वृद्धि की गई है। पूर्व निर्धारित तिथि 8 जून को आगे बढाते हुए अब निजि विद्यालय फीस संबंधी संरचना की जानकारी 24 जून तक पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment