पुराने तालाब, कुए ,बावड़ी नाली नालो एवं नदी की सफाई एवं जिर्णोद्धार के कार्य को
एक जन अभियान के रूप में करें - मुख्य सचिव वीरा राणा
बारिश शुरू होते ही वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाए
सभी कलेक्टर्स बाढ़ प्रभावित गांवों एवं स्थान चिन्हित कर वैकल्पिक व्यवस्था करें
मुख्य सचिव ने जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा की
नर्मदापुरम। मुख्य सचिव वीरा राणा ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपने जिले में पुराने जीर्ण शीर्ण तालाब कुए बावड़ी नदी नाली नाले की सफाई एवं जिर्णोद्धार के कार्य को एक जन अभियान के रूप में करें। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पुराने जल स्रोत एवं स्ट्रक्चर की जानकारी हासिल कर उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए अभियान चलाएं।
यह अभियान साल दर साल चलता रहे। इस दौरान किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें, एवं प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन अनिवार्य रूप से करें। जल जीवन मिशन को सफल बनाएं। उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव वीरा राणा ने शुक्रवार को जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की बारिश शुरू होते ही नदियों के आसपास एवं सभी जगह वृहद स्तर पर पौधारोपण के कार्यक्रम शुरू किये जाएं। बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाए। उन्होंने सभी कलेक्टर को यह भी निर्देश दिए की बाढ़ प्रभावित गांवों एवं स्थान को वह अभी से चिन्हित करे एवं वहां के लोगों के रुकने की वैकल्पिक स्थान एवं व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने जल गंगा संवर्धन के तहत किया जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यों कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की तालाब गहरीकरण के समय मिट्टी एवं गाद निकलती है। यह मिट्टी एवं गाद बहुत उपजाऊ होती है इसलिए आसपास के किसानों को यह उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि जल संरचनाओं के आसपास यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसे प्राथमिकता से हटाए और वहां पर पौधारोपण मनरेगा के अंतर्गत करें, एवं स्व सहायता समूह, जनप्रतिनिधियों, आम जनता को अनिवार्य रूप से इस अभियान में शामिल करें। अभियान की फोटोग्राफी एवं डॉक्युमेंट्री अवश्य की जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि अभियान के अंतिम दिन 16 जून को गंगा दशहरा है, इस दिन नदी घाटों में विशेष रूप से साफ सफाई का अभियान चलाएं। मंदिरों में भी साफ सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि अभी भी यह अभियान सतत अभियान का रूप नहीं लिया है, अब आवश्यकता है कि हम इसे भव्य और बड़े पैमाने पर आयोजित करें और सभी लोगों को इस अभियान से जोडे। इस अभियान के तहत जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करें। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद का भी इस अभियान में सहयोग ले।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए की जन अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों की एवं उसके बाद किए गए कार्यों की फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से करें। अभियान में धार्मिक संस्थाओं, लायंस क्लब एवं सभी इच्छुक व्यक्तियों को शामिल करें। गंगा दशहरा के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। सभी जिले विशेष तैयारी कर गंगा दशहरा का कार्यक्रम आयोजित करें। अभियान के दौरान संगोष्ठी, चौपाल का आयोजन अनिवार्य रूप से करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि जल संवर्धन के कार्य के लिए जल संस्थाओं को कार्य सोपा गया है। वह कलेक्टर के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे । बताया गया कि पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में 5 करोड़ 39 लाख पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग की नर्सरी में सभी पौधे तैयार कर लिए गए हैं। बताया गया कि कोई भी व्यक्ति मामूली सी दर पर पौधे खरीद सकता है। बताया गया कि सभी नगरी निकायों में नगर वन या स्मृति वन बनाए जाएंगे जहां पर आरोपित पौधे किए जाएंगे ।
मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि जहां पर पुल पुलिया जर्जर होकर गिरने के कगार पर है वहां पर आम जनता के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए । ऐसे जर्जर पुल पुलियों पर मार्किंग हो और निकलने के लिए संकेतक बनाए जाएं । उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर यह तैयारी अवश्य रखें की बाढ़ आने पर नदी एवं नदी के आसपास के गांव जो प्रभावित हो रहे हैं वहां के लोगो को अन्यंत्र शिफ्ट करें। पहले से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उन्होंने निर्देश दिए। बताया गया कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश जल्दी एवं ज्यादा होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में सभी जिलों में खाद एवं बीज की कोई कमी परिलक्षित ना हो।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपचार की एवं दवाइयो की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करने के निर्देश दिए और कहां की यदि कोई दुर्घटना होती है तो प्राथमिकता से मरीज की जांच की जाए । पीएचसी एवं सीएचसी में सभी दवाइयां रहे । फील्ड स्टाफ भी अपने कार्य स्थल पर मौजूद रहे। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी छोटी-छोटी बीमारियों में दवाई देने की ट्रेनिंग करवाई जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि इस मौसम में डॉग बाइट के कैस भी ज्यादा आ रहे हैं तो इसे भी अनिवार्य रूप से देखा जाए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश में बड़े डेमो में लीकेज की समस्या होती है। गेट खोलने की भी नौबत आती है। डैम के गेट खोलने से पूर्व संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को अनिवार्य रूप से इसकी सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास टेस्टिंग किट रहे, उसे पानी की टेस्टिंग करना आना चाहिए।
मुख्य सचिव ने स्कूल चले हम अभियान की भी समीक्षा की और कहा कि 18 जून को स्कूल हम चले हम अभियान के दौरान जिले में सभी जगह भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाए । जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक को अनिवार्य रूप से बुलाया जाए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सभी जगह सीधा प्रसारण किया जाएगा। स्कूल चले अभियान के तहत बच्चों के पालकों का भी स्वागत शाला स्तर पर किया जाएगा। पालकों से ओरिएंटेशन किया जाए , इस अवसर पर उन्होने विशेष मध्यान भोजन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री की ओर से इस अवसर पर सभी पालको के लिए एक पत्र लिखा जाएगा और 20 जून को जिला स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान यदि कोई व्यक्ति स्कूलों में कोई सामग्री गिफ्ट करना चाहते हैं तो वह गिफ्ट कर सकते हैं। इस दिन अधिकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे। उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भी जिले में वृद्ध स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए की जिलों में कहीं भी आगजनी की घटनाएं बहुतायत में देखने में आ रही है ऐसी स्थिति में सभी कलेक्टर्स मुख्य रूप से अस्पताल माल एवं बड़ी सार्वजनिक जगह पर फायर सेफ्टी का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराए।
इस अवसर पर नर्मदापुरम के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौजान सिंह रावत, अधीक्षण यंत्री पीएचई, सभी नगर पालिका के नगर पालिका अधिकारी, उप संचालक कृषि मौजूद रहे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment