नमामि गंगे अभियान प्रारंभ कर वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया
नर्मदा पुरम। नमामि गंगे अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा चयनित संस्था वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक कार्यकर्ता नर्मदापुरम, शैल पंचायत एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति शैल द्वारा नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया ग्राम पंचायत शैल में किया गया। इस दौरान नदी, तालाब, कुएं एवं बावड़ी स्वच्छ रखने हेतु सरपंच नीलेश गौर ने अपने विचार व्यक्त किए।
वीणा पाणि संस्था अध्यक्ष आनंद नामदेव ने ग्राम स्तर पर जन सहयोग द्वारा ग्राम को स्वच्छ रखा जावे, जिससे हम हमारे आस पास गली, मोहल्ले स्वच्छ होंगे तभी हमारा पर्यावरण भी साफ स्वच्छ होगा, ग्राम प्रस्फुटन समिति के द्वारा जल संरक्षण संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जैसे कलश यात्रा , कुएं , पेयजल स्थानों आदि पर साफ सफाई की जाएगी साथ ही निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर पर किया जावेगें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर ग्राम पंचायत शैल के प्रांगण में अशोक,आंवला के पौधों को रोपित किया गया ।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच निलेश गौर,उप सरपंच मंजू मेहरा, सचिव श्रीमति भारती गौर, सहसचिव श्रीमति प्रेमलता राजपूत, शैल प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष प्रवीण गौर, ओमप्रकाश गौर, रामदास असबारे, आनंद नामदेव, बसंत मेहरा सत्य नारायण बरखने व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार राकेश गौर द्वारा किया गया।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment