प्रेक्षक ने किया ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में मतगणना संपन्न कराए जाने के लिए जिले में दो मतगणना प्रेक्षक डॉ प्रतीम बी यशवंत एवं सुश्री पूनम को नियुक्त किया है। डॉ प्रतीम बी यशवंत 136 सिवनीमालवा एवं 137 होशंगाबाद विधानसभा खण्डों तथा सुश्री पूनम 138 सोहागपुर एवं 139 पिपरिया के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किये गये है।
उक्त दोनों प्रेक्षकों ने सोमवार को मतगणना स्थल संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम का निरीक्षण किया एवं वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें विधानसभावार मतगणना टेबलों की काउंटिंग व्यवस्था, मीडिया कक्ष, कंट्रोल रूम, आपात चिकित्सा कक्ष, प्रेक्षक कक्ष, रिजर्व कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने प्रेक्षकों को मतगणना की कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment