सिवनी मालवा में आरटीओ की स्कूली वाहनों के ओवरलोडिंग पर बड़ी कार्यवाही
1 बिना परमिट बस सहित 12 वाहनों पर 42000 की चालानी कार्यवाही
नर्मदा पुरम/ सिवनी मालवा। शुक्रवार को परिवहन आयुक्त तथा कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा सिवनी मालवा तहसील में स्कूल में चलने वाले वाहनों के दस्तावेजों सहित ओवरलोडिंग की जांच की गई।
इस दौरान जिसमे टैगोर पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक MP 05 P 0388 बिना परमिट चलते पर जाने पर 10000 हजार का चालान काटा गया। इसी तरह छोटे स्कूल वाहनों ऑटो, मैजिक पर दस्तावेज जांच सहित ओवरलोडिंग पर जाने पर कुल 12 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 42500 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।
स्कूल संचालकों को आरटीओ श्रीमति चौहान द्वारा निर्देशित किया गया है की अपने स्कूल के बच्चो को लाने ले जाने वाले वाहनों की सूची बनाकर आरटीओ में प्रदान करे, ताकि वाहनों के दस्तावेजों की जांच किया जा सके, जिससे स्कूली छात्र छात्राओं को आते जाते समय जांच में परेशानी का सामना न करना पड़े।
नर्मदा वेली स्कूल तथा जीवा ज्योति स्कूल का निरीक्षण आरटीओ अधिकारी द्वारा किया गया साथ ही स्कूल संचालकों से अपने वाहनों की नियमित तौर पर जांच, सुरक्षा उपकरण तथा दस्तावेज पूर्ण कराने के लिए कहा गया, जिससे वाहन सड़क मार्ग पर सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment