समेरिटंस में प्राकृतिक चिकित्सा एव नशा मुक्ति कार्यशाला आयोजित
नर्मदापुरम। चक्कर रोड मालाखेड़ी स्थित सांदीपनी परिसर समेरिटंस स्कूल में शुक्रवार को प्राकृतिक चिकित्सा एव नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संत हिरदाराम नगर भोपाल आरोग्य केंद्र के डा रमेश तेवानी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही उन्हें बिना दवाई के स्वस्थ रहने के नुस्खे भी बताए। उन्होंने बच्चों को मांसाहार से भी दूर रहने की बात कही।
उन्होंने बताया कि हमारा शरीर भी एक प्रकार की मशीन है। इस मशीन को ठीक रखने केलिए हमें प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि शरीर में होने वाली 99 प्रतिशत बीमारियां पेट की खराबी कारण होती हैं। अतः हमें पेट को हमेशा साफ रखना चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्राकृतिक उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि पेट को साफ रखकर हम जीवन को सुखी और निरोगी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में पूरी नींद भी जरूरी है और यह पेट साफ होने पर ही आती है।
यह बहुत ही आसान है। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी तुलसी और ब्रह्मकुमारी सुनीता बहन भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को शाकाहार अपनाने, नशे से दूर रहने और डा तेवानी द्वारा बताए गए नुस्खों को अपनाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को शाकाहार अपनाने, नशे ऐसे दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में समेरिटंस समूह के डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया जबकि आभार राजेंद्र रघुवंशी ने व्यक्त किया।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment