मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
लोकायुक्त की टीम ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री को 10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से अधीक्षण यंत्री द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी
लोकायुक्त टीम ने रविवार को बड़ी कार्यवाही की है
नर्मदापुरम। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री आर सी तिरौले को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक द्वारा विगत दिनों लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को इस बात की शिकायत की थी कि उनके फर्म द्वारा मुलताई एवं भैंसदेही में सड़कों का निर्माण कार्य किया था। जिसमें शेष कार्य के लिए प्रकरण नर्मदापुरम पीडब्ल्यूडी अधीक्षण यंत्री आर सी तिरोले के पास उक्त प्रकरण लंबित है। जिसके निराकरण के लिए अधीक्षण यंत्री श्री तिरौले द्वारा करीब 20 लाख रुपए की मांग की जा रही थी।
सूत्रों की माने तो उक्त राशि नहीं देने पर इस मामले को नहीं निपटाने की बात आवेदक से कही जा रही थी। वहीं आवेदक द्वारा परेशान होकर जब इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से की गई तो उन्होंने इस शिकायत का सत्यापन कराया और रविवार को लोकायुक्त की टीम ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री श्री तिरौले को फरियादी से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
लोकायुक्त की टीम में डीएसपी अनिल बाजपेई, डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा, निरीक्षक उमा कुशवाह , प्रधान आरक्षक बृज बिहारी पांडे, आरक्षक राजेंद्र आरक्षक मनमोहन साहू आदि शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त टीम द्वारा कार्यवाही जारी है।



No comments:
Post a Comment