समेरिटंस स्कूल से कुलामढ़ी की सड़क का मरम्मत कार्य जारी -विधायक प्रतिनिधि और पार्षदगणों ने किया निरीक्षण -कायाकल्प अभियान 2 के तहत होगा सड़क का निर्माण -650 मीटर सड़क की लंबाई -स्कूली बच्चों एवं अन्य नागरिकों को होगी सुविधा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 26 July 2024

समेरिटंस स्कूल से कुलामढ़ी की सड़क का मरम्मत कार्य जारी -विधायक प्रतिनिधि और पार्षदगणों ने किया निरीक्षण -कायाकल्प अभियान 2 के तहत होगा सड़क का निर्माण -650 मीटर सड़क की लंबाई -स्कूली बच्चों एवं अन्य नागरिकों को होगी सुविधा


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


समेरिटंस स्कूल से कुलामढ़ी की सड़क का मरम्मत कार्य जारी 

-विधायक प्रतिनिधि और पार्षदगणों ने किया निरीक्षण  

-कायाकल्प अभियान 2 के तहत होगा सड़क का निर्माण 

-650 मीटर सड़क की लंबाई 

-स्कूली बच्चों एवं अन्य नागरिकों को होगी सुविधा 


नर्मदापुरम्। नागरिकों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका परिषद हरसंभव प्रयास कर रही है। सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास पर आधारित नगरपालिका द्वारा हर वार्ड में कार्य कराए जा रहे हैं। नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में विकास कार्य अनवरत जारी है।  

नगर की सबसे महत्वपूर्ण बायपास सड़क समेरिटंस स्कूल से कुलामढ़ी रोड का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है। नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव के निर्देश पर नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि श्री महेंद्र यादव और पार्षदगणों द्वारा निरीक्षण किया गया। वार्ड 13 और 14 में निर्मित इस सड़क को उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा। करीब 650 मीटर लंबी इस बायपास के मरम्मत से सैकड़ों नागरिकों, स्कूली बच्चों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री यादव के साथ पूर्व पार्षद पंकज पांडेय, अतुल भंडारी सहित अन्य नागरिक मौजूद थे। 

सैकड़ों लोगों को होगा फायदा 

विधायक प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया किस इस बायपास के निर्मित हो जाने से सैकड़ों लोगों को फायदा होगा। जो कभी लंबा फेर लगाकर मीनाक्षी चौक होते हुए कुलामढ़ी, महिला जेल, स्प्रिंडेल्स स्कूल आदि स्थानों पर  जाते थे अब सीधे इसी मार्ग से पहुंच जाएंगे। जिससे उनके समय की बचत होगी और यातायात का दबाव भी कम हो जाएगा। विधायक प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया कि बारिश बंद होते ही कायाकल्प अभियान 2 के तहत समेरिटंस स्कूल से कुलामढ़ी रोड तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है। टेंडर भी लग चुके हैं।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here