चौरिया कुर्मी महासभा ने समाज की 225 प्रतिभाओं का किया सम्मान इटारसी के निजी रिसोर्ट में हुआ भव्य आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 7 July 2024

चौरिया कुर्मी महासभा ने समाज की 225 प्रतिभाओं का किया सम्मान इटारसी के निजी रिसोर्ट में हुआ भव्य आयोजन



 

चौरिया कुर्मी महासभा ने समाज की 225 प्रतिभाओं का किया सम्मान

इटारसी के निजी रिसोर्ट में हुआ भव्य आयोजन


नर्मदा पुरम/ इटारसी। चौरिया कुर्मी महासभा मध्यप्रदेश- महाराष्ट्र का प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सांईकृष्णा रिसोर्ट में रविवार दोपहर 12 बजे से हुआ। आयोजन महासभा के अध्यक्ष नवीन पटेल के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, सुधीर पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, जिला चौरिया कुर्मी समाज के पूर्व अध्यक्ष बहादुर चौधरी, महासभा के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, रामकिशोर चौरे, एसके पटेल, जीके पटेल, प्रशांत जाधव, रेवती पटेल ने मां नर्मदा, मां ताप्ती और श्री हरिहर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में 225 से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मान किया गया।

सेवा दे रहे सामाजिक बंधुओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, अमरावती, वर्धा, नागपुर की प्रतिभाएं व अनेक सामाजिक बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए। महासभा अध्यक्ष नवीन पटेल व मीडिया प्रभारी मनोज चौरे ने बताया कि कारगिल में सेना में भूमिका निभाने वाले भागीरथ चौरे, वहीं भारतीय सैनिक का सिर काटकर पाकिस्तान ले जाने वाले का एनकाउंटर करने वाले सैनिक अश्वनि चौरे का सम्मान किया गया। साथ ही स्पोर्टस, आईआईटी, सीए, इंटरनेशनल रैफरी, एमबीबीएस कर डॉक्टर बनने वाली प्रतिभाओं के साथ ही 10वीं, 12वीं की परीक्षा 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक से पास करने वाली 225 से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

मंच संचालन महासभा सचिव गिरधारी चौरे ने, सहयोग राकेश पटेल ने किया। रामनारायण पटेल, भगवान दास पटेल, मुकेश चौधरी, बलराम चौरे, मनोज बमनोटिया, राधामोहन पटेल, शिवमोहन पटेल, एसआर पटेल, विनोद बिहारी पटेल, ओपी पटेल, गणेशराम पटेल, जीवन लाल चौरे, जितेंद्र पटेल, संतोष चौरे, संतोष पटेल, बैतूल से मूलदास सिनोटिया, अशोक सिनोटिया, सतीष झल्लारे, भोपाल से डॉ. रामकुमार चौरे, राजेश पटेल, अरुण पटेल, इंदौर से रघुवरदास चौरे, टीआर चौरे मंडीदीप, चंद्रकांत चौरे, नागपुर से अनिल बमनोटे, श्रीधर बडिए, रामेश्वर, किशोर चौरे, वर्धा से दक्ष तपस्वी आदि का विशेष सहयोग रहा।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here