भगवान जगन्नाथ रथ की यात्रा डोंगरवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई
शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
गांव वासियों ने घर के सामने भगवान जगन्नाथ का पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया
गांव वासियों की कुशलक्षेम जानने के बाद भगवान जगन्नाथ पुनः मंदिर में विराजमान किए गए।
नर्मदापुरम। जगत के स्वामी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया रविवार को ग्राम डोंगरवाडा में धूमधाम से निकली। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पहले डा आशुतोष शर्मा और मुख्य अर्चक बाबा प्रसाद दास ने भगवान जगन्नाथ का विधिवत पूजन अर्चन किया। उसके बाद ठाकुर राजा ने रथ में झाड़ू लगाकर भगवान का आवाहन किया। फिर भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में विराजमान कराया। उसके बाद भगवान जगन्नाथ गांव भ्रमण पर निकले। गांववासियों ने घर के सामने भगवान का पूजन अर्चन किया और प्रसाद ग्रहण किया। गांववासियों की कुशलक्षेम जानने के बाद भगवान फिर मंदिर में विराजमान हो गए। रथ यात्रा के बाद मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात रहे कि डोंगरवाड़ा में डा शर्मा द्वारा भगवान जगदीश मंदिर का निर्माण ओडिशा के प्रसिद्ध संत बलिआ बाबा के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। मंदिर का निर्माण पूर्णता की ओर है। रथ यात्रा में मुख्य रूप से जगन्नाथ जन कल्याण समिति के जितेंद्र जामलिया, प्रमोद शर्मा, अमित माहेश्वरी, ग्वालियर के योग गुरु अनिल सुराडे, सरपंच माखन कीर, रमेश उइके, अधिवक्ता शिव मंगल चौहान, राजाराम मीना, राजेश मेहरा, कैलाश साहू, अशोक कीर, तानसेन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गांववासी शामिल हुए।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment