भारत पेशनर्स समाज ने पेशनर्स की समस्याओं को लेकर विधायक डॉ शर्मा को ज्ञापन सौंपा
नर्मदा पुरम। भारत पेंशनर्स समाज जिला शाखा नर्मदापुर ने जिला शाखा अध्यक्ष प्रभात पांडे के नेतृत्व में पेशनर्स की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन डा सीतासरन शर्मा विधायक को सौंपा ।
पेशनरो की प्रमुख मांग इस प्रकार से है। जिसमें मुख्यतया केन्द्र के समान महंगाई राहत राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) का विलोपन करने, भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में 70 बर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिको को आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान करने हेतू आदेश जारी करने एवं 60 बर्ष के वरिष्ठ नागरिको को इस योजना में शामिल करने तथा, 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवा निवृत हो रहे कर्मचारी को एक वेतन वृद्धि देने के संबंध में शासन स्तर से आदेश कराने एवं महंगाई राहत की ऐरियर्स रूकी हुई राशी 32 माह एवं 27 माह की राशी प्रदाय कराने, इस संबंध में प्रतिनिधी मंडल की विस्तार से चर्चा हुई। वहीं विधायक डॉ शर्मा ने कहा की शासन कर्मचारियों की समस्या के निराकरण के संबंध में उदार वादी है। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में डा एल एल शर्मा, उमाशंकर श्रोती, नित्य गोपाल कटारें, विजय बर्मा, विनोद परसाई, राजेन्द्र ठाकुर, ओ पी गुप्ता, आर के पांडे, हरि सिंह सोलंकी, एमएल बर्मा, गीता प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment