आबकारी विभाग नर्मदापुरम अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई
350 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया एवं 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त
अनुमानित कीमत 36000/-
नर्मदा पुरम। सोमवार को कलेक्टर जिला नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय के परिपेक्ष में निर्देश एवं आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के निर्देशन में नर्मदापुरम शहर में आबकारी दल की संयुक्त टीम के द्वारा दबिश एवं तलाशी कार्रवाई की गई ।
,जिसमें सिकली कर मोहल्ला बंगाली कॉलोनी रेलवे पटरी के आसपास के क्षेत्रों में तलाशी के दौरान लगभग 350 किलोग्राम लावारिश महुआ लहान बरामद कर मदिरा बनाने के अयोग्य किया गया ।
वहीं लावारिश 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
जबकि तीन आरोपियों से 6 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 -1 का प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश होने हेतु कहा गया एवं जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।
आज की कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत नर्मदा पुरम ए वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, वृत इटारसी राजेश साहू, कृष्णकांत पड़रिया के साथ नर्मदापुरम तथा इटारसी के आबकारी दल के संपूर्ण स्टाफ का योगदान था।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि अवैध मदिरा परिवहन ,निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ नर्मदा पुरम में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments:
Post a Comment