सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में गुरुवार को
जिला स्तरीय परिवहन व्यवस्था समिति द्वारा स्कूल के वाहनों का निरीक्षण किया गयानर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में गुरुवार को जिला स्तरीय परिवहन व्यवस्था समिति द्वारा विद्यालय में संचालित (समाया परिवहन कंपनी) की,बसों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, जिला परियोजना समन्वयक सहायक विनोद कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार गौर, जिला परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग नर्मदा पुरम, अनस खान, जिला स्तरीय समाया कंपनी परिवहन व्यवस्था प्रभारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती चौहान द्वारा स्कूल में संचालित बसों में जो कमियां पाई, उनका निदान शीघ्र करने की हिदायते दी, वहीं बिंदु बार जानकारी को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु कहा गया। इस दौरान समस्त दस्तावेजों का भी सत्यापन किया गया है, और बसो पर चलने वाली परिवहन परिचालक अनिवार्य महिलाओं को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। एव समय समय पर हेल्थ फिटनेस चैकअप, आई चेक अप, फायर एक्सटिंग्विशर के बारे में जानकारी दी गई है एव सभी निर्देशो को समय रहते हुए पूर्ण करने की हिदायत दी।
इस अवसर पर विनोद कुमार तिवारी ने स्टाफ सदस्यों सहित वाहन चालकों, परिचालकों को, शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गये दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दी गई। संस्था के प्राचार्य संदीपन नीखर ने कहा कि उपरोक्त बिंदुओं को समय सीमा में पूर्ण करने और कराने के लिए हम सब मिलकर प्रयास कर, निदान करेंगे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment