जल जनित एवं अन्य संक्रामक रोगों से अपना बचाव करे वर्षाकाल के दौरान स्वच्छ पेयजल का सेवन करें तथा दूषित भोजन एवं खाद्य पदार्थ के सेवन से परहेज - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 11 July 2024

जल जनित एवं अन्य संक्रामक रोगों से अपना बचाव करे वर्षाकाल के दौरान स्वच्छ पेयजल का सेवन करें तथा दूषित भोजन एवं खाद्य पदार्थ के सेवन से परहेज


 


जल जनित एवं अन्य संक्रामक रोगों से अपना बचाव करे

वर्षाकाल के दौरान स्वच्छ पेयजल का सेवन करें

तथा दूषित भोजन एवं खाद्य पदार्थ के सेवन से परहेज करे


नर्मदापुरम। वर्षा ऋतु मे जल जनित एवं अन्य संक्रामक रोगों के प्रकरण एवं उसकी महामारी होने की संभावना अधिक रहती है, संक्रामक बीमारियों जैसे- आंत्रशोघ, पेचिस एवं दस्त, कॉलरा, पीलिया मस्तिक ज्वर एवं मलेरिया आदि का प्रभावी ढंग से रोकथाम एवं नियंत्रण किया जाना है। 

स्वच्छ जल के अभाव में जल जनित बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। इस संबध में सभी जन सामान्य एवं नागरिकों से अपील की जाती है कि वर्षाकाल के दौरान स्वच्छ पेयजल का सेवन करें तथा दूषित भोजन एवं खाद्य पर्दार्थों के सेवन से परहेज करें। उक्‍ताशय की अपील आमजन  से मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी नर्मदापुरम डॉ. दिनेश देहलवार ने जारी की है।

            उन्‍होंने अपील में कहा है कि शहरी / ग्रामों में उपलब्ध सभी पेयजल स्त्रोतों की नागरिक बारिकी से अवलोकन कर ही पेयजल स्त्रोतों का उपयोग करें, स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षाकाल के दौरान होने वाली समस्त बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में निर्देश जारी किये जा चुके है तथा सभी शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक औषधि एवं अन्य सामग्री उपलब्ध है।

 साथ ही सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि यदि किसी क्षेत्र में वर्षाकाल के दौरान किसी भी प्रकार की बीमारी या अन्य कोई महामारी होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र या आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. को सूचित करें। सभी स्वास्थ्य अमला समस्या मूलक ग्रामों में विशेष निगरानी रखें एवं बीमारियों के बचाव के सबंध में सभी आमजनों को सतत् स्वास्थ्य शिक्षा दी जावें।


किसी व्यक्ति को कोई जीव या सर्प काट लेता है तो उसका उपचार नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में कराए

झाड फूक या अन्य किसी विधि के चक्‍कर में न फसे


नर्मदापुरम। वर्षा ऋतु मे जल जनित एवं अन्य संक्रामक रोगों के प्रकरण एवं उसकी महामारी होने की संभावना के साथ जलभराव के कारण जीव जंतु एवं सर्पदंश के मरीजो की संख्या बढ़ जाती है, इस संबध में सभी जन सामान्य एवं नागरिकों से अपील की गई है कि वे  जीवजंतु अथवा सर्पदंश से प्रभावित हो जाए तो उसका उपचार अपने स्तर से झाड फूक या अन्य किसी विधि से न करें, मरीज का उपचार तत्काल नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में करावें, इसके उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाये उपलब्ध है। उक्‍ताशय की अपील आमजन  से मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी नर्मदापुरम ने जारी की है।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here