शादी का फर्जी प्रमाण पत्र मामला: सीएमओ ने एफआईआर के लिए लिखा टीआई को पत्र सीएमओ ने पत्र लिखकर मामले की जांच कर एफआईआर करने के लिए लिखा पुलिस को पत्र - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 14 July 2024

शादी का फर्जी प्रमाण पत्र मामला: सीएमओ ने एफआईआर के लिए लिखा टीआई को पत्र सीएमओ ने पत्र लिखकर मामले की जांच कर एफआईआर करने के लिए लिखा पुलिस को पत्र


 

शादी का फर्जी प्रमाण पत्र मामला: सीएमओ ने एफआईआर के लिए लिखा टीआई को पत्र 

सीएमओ ने पत्र लिखकर मामले की जांच कर एफआईआर करने के लिए लिखा पुलिस को पत्र 


इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी की सीएमओ रितु मेहरा ने उनके नाम व पदनाम की सील का दुरुपयोग करते हुए शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए सिटी पुलिस को आवेदन दिया है। उन्‍होंने पत्र में बताया कि नगरपालिका द्वारा जारी एक अन्‍य विवाह प्रमाण पत्र का उपयोग करते हुए दूसरा प्रमाण पत्र बनवाया गया है। जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्‍होंने पत्र के माध्‍यम से कहा कि इस जालसाजी में जो भी गिरोह या व्‍यक्ति शामिल हैं, उन पर एफआईआर दर्ज की जाए। 

यह लिखा है सीएमओ ने टीआई को पत्र- 

सीएमओ रितु मेहरा ने अपने पत्र में आधार केंद्र संचालक चेतन पटैल, के पत्र दिनांक 10.07.24 को लिखे पत्र का उल्‍लेख करते हुए लिखा है कि 09.07.2024 को आधार सेवा केंद्र पर आवेदक कृष्णा बावरिया पुत्र राधेलाल बावरिया निवासी वार्ड नं 08 सुदामा नगर मोबाईल नं 7987195637 के द्वारा अपनी धर्मपत्नि श्रीमती रिया बाबरिया के आधारकार्ड में पति का नाम दर्ज करने के लिये विवाह प्रमाणपत्र ( पंजीकरण क्रमांक : RS/343/2307/449/2024 बुक नं 3332 दिनांक 08.05.2024 प्रस्तुत किया है परंतु दस्तावेज वेरीफाय करते समय उक्त विवाह प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है जो कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी की पदमुद्रा से जारी हुआ है। उक्त विवाह प्रमाणपत्र की जांच करने एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का उल्लेख किया गया है।

उक्त संबंध में इस निकाय द्वारा लोकसेवा पोर्टल द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्रों की जांच करने पर पाया कि बुक नं 3332 पर समीम अहमद पुत्र बशीर अहमद खान के नाम से विवाह प्रमाणपत्र जारी होना दर्ज है न कि कृष्णा बाबरिया पुत्र राधेलाल बाबरिया। साथ ही पंजीकरण कमांक RS/343/2307/449/2024 का जो क्रम है वह भी सही नहीं है। 

आवेदक कृष्णा बावरिया पुत्र राधेलाल बावरिया निवासी वार्ड नं 08 सुदामा नगर के द्वारा प्रस्तुत विवाह प्रमाणपत्र गलत / शासकीय दस्तावेज से छेडछाड / कूटरचना कर निर्मित किया गया है। अतः उक्त संबंध में संबंधित के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करें।


इनका कहना है 

मामला गंभीर होने के कारण इसकी जांच के लिए पुलिस को सीएमओ द्वारा पत्र भेजा गया है। हमारा मानना है कि इसमें जांच होनी चाहिए और जिन भी लोगों और गिरोह ने यह कार्य किया है, उन पर एफआईआर दर्ज हो। जिससे इस तरह का फर्जीवाडा करने के पहले लोग 10 बार सोचें। 

पंकज चौरे, अध्‍यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी


No comments:

Post a Comment

*नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी* *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित*

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   *नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी*  *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित*  नर्मदापुरम्। नगरपालिका ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here