जिला चिकित्सालय में लेखा विभाग की बड़ी लापरवाही का खुलासा 188 नर्सों के खातों में डाली लगभग एक करोड रुपये से अधिक की राशि बर्षो बाद थमाये जा रहे, नर्सिंग स्टाफ को वसूली के नोटिस - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 July 2024

जिला चिकित्सालय में लेखा विभाग की बड़ी लापरवाही का खुलासा 188 नर्सों के खातों में डाली लगभग एक करोड रुपये से अधिक की राशि बर्षो बाद थमाये जा रहे, नर्सिंग स्टाफ को वसूली के नोटिस


 

जिला चिकित्सालय में लेखा विभाग की बड़ी लापरवाही का खुलासा

 188 नर्सों के खातों में डाली लगभग एक करोड रुपये से अधिक की राशि 

बर्षो बाद थमाये जा रहे, नर्सिंग स्टाफ को वसूली के नोटिस


नर्मदापुरम। संभागीय जिला मुख्यालय पर स्थित जिला चिकित्सालय के लेखा विभाग की बड़ी लापरवाही से लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी सामने आई है। मानों ऐसा लगता है कि लेखा विभाग के विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा अपनी आँखें मूंद कर काम किया जा रहा है। तभी तो उनकी इस गलती का खामियाजा नसों को भुगतना पड़ रहा है। यह बात संभागीय जिला मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेखा शाखा के कर्मचारियों अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगभग 188 नर्सो के खातों में करीबन एक करोड़ रूपए से अधिक रुपये डाल दिए गए। आडिट के दौरान यह गड़बड़ी सामने आने के बाद अब सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा नर्सिंग स्टाफ को वसूली के नोटिस थमाए जा रहे है, वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार से नोटिस मिलने पर सभी नर्सिंग स्टाफ परेशान हो रही है । आखिर इतनी बड़ी रकम वापिस कैसे और कहाँ से लाकर जमा करें। अगर राशि वेतन से काट दी तो घर कैसे चलाएंगी। मालूम हो कि यह सब लेखा शाखा के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से नर्सों के खाते में रुपये डाले गए हैं यह अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से ही संभव हो सका है । प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में बताया जाता है कि लगभग 14 साल बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को होश आया और वह भी जब पता चला की आडिट रिर्पोट में यह जानकारी उजागर हुई कि इतनी बड़ी रकम नर्सिंग स्टाफ के खाते में कहा से और कैसे डाली, तब मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई। पता लगा की स्वास्थ्य विभाग में एकाउंटेंट शाखा और लेखा अधिकारी और तत्कालीन सिविल सर्जन और सीएमएचओं की मिलीभगत से यह खेल खेला गया था । इस मामले में सिविल सर्जन आर सी प्रजापति ने सभी नर्सो को  रिकवरी नोटिस जारी किए है और जो अधिक राशि उनके खाते में गई है उन्हें ब्याज सहित वापिस लौटाने के लिए नोटिस दिए है । 

बंदर बांट की मंशा से खातों में डाली ज्यादा राशि

सवाल यह उठता है कि नर्सो की कोई गलती नहीं है और उनके खातों में बिना बताए अधिक रुपये डाले जाना जांच का विषय है। यह सब राशि सभी नर्सो के खातों में डाली गई है। किसी के खाते में अधिक तो किसी के खाते मे कम राशि डाली गई। रकम रिकबरी नोटिस मिलने के कारण नसों कै परिवार पर संकट सा खड़ा हो गया है। इससे उनके परिवार का बजट गड़बड़ा सकता है। हकीकत तो यह है कि इस प्रकार की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों की जांच पड़ताल होना चाहिए और संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर  कार्यवाही होना चाहिए।

लेखा विभाग में साजिश की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, यह मामला सिर्फ लापरवाही का नहीं, बल्कि साजिश का भी हो सकता है। लेखा विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर नर्सों के खातों में जानबूझकर पैसे डाले, ताकि बाद में उनसे नकद वसूली की जा सके।

नोटिस जारी, जांच शुरू

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल सर्जन ने सभी नर्सों को नोटिस जारी कर दिए हैं और उनसे अतिरिक्त राशि वापस करने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही, लेखा विभाग के दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। चौक चौराहों पर यह मामला जन चर्चा का विषय बनी हुई है 

इनका कहना

इस संबंध में प्रभारी सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार के मोबाईल नं. 93004977615 से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया ।

इनका कहना

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ आर सी प्रजापति का मोबाईल नं. 9425683136 से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया ।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

*नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी* *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित*

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   *नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी*  *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित*  नर्मदापुरम्। नगरपालिका ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here