13 एनसीसी बटालियन के लिए स्प्रिंगडेल्स स्कूल में हुआ भर्ती अभियान बच्चों ने कैडेट बनने के लिए लगाई दौड़, लगाए दंड–बैठक कैडेट्स ने पेपर बैग बनाए और वितरित किए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 July 2024

13 एनसीसी बटालियन के लिए स्प्रिंगडेल्स स्कूल में हुआ भर्ती अभियान बच्चों ने कैडेट बनने के लिए लगाई दौड़, लगाए दंड–बैठक कैडेट्स ने पेपर बैग बनाए और वितरित किए


 


13 एनसीसी बटालियन के लिए स्प्रिंगडेल्स स्कूल में हुआ भर्ती अभियान

बच्चों ने कैडेट बनने के लिए लगाई दौड़, लगाए दंड–बैठक

कैडेट्स ने पेपर बैग बनाए और वितरित किए


नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 13 एनसीसी बटालियन के दल हेतु विद्यालय में शनिवार को एनसीसी जूनियर डिवीजन के कैडेट्स की भर्ती की गई। विद्यार्थियों का चयन कमान अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह, एडमिन ऑफिसर एस चटवाल एवं सूबेदार मेजर जीबी सिंह के मार्गदर्शन में कराया गया। 

विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओ जैसे 400 मीटर दौड़, कद, वजन, सिटअप, पुशअप टेस्ट के फिजिकल टेस्ट से व मौखिक टेस्ट प्रक्रिया को पार करते हुए किया गया। जिसमें स्कूल के 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इस परीक्षा का आयोजन 13 एम पी बटालियन नर्मदापुरम के हवलदार हरीश जोशी व नायक सूबेदार लोकेश कुमार निर्देशन में हुआ। सीटीओ कमलेश संतोरे, पीटीआई गोविंद झारखंडे ने सहयोग किया। प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने चयनित कैडेट्स को बधाई दी।

इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने पेपर बैग डे के अंतर्गत पेपर बैग बनाएं एवं एक्टिविटी के अंतर्गत कैडेट्स ने रैली निकालकर दुकानदारों को पेपर बैग वितरित किए। उन्होंने दुकान में उपस्थित लोगों को भी पेपर बैग का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। गतिविधि का उद्देश्य शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना व पर्यावरण संरक्षण हेतु  जनजागरण था।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

सूर्यांश संतोरे ने 93*8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फर्स्ट डिवीजन में परीक्षा उत्तीर्ण की हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    सूर्यांश संतोरे ने 93*8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फर्स्ट डिवीजन में परीक्षा उत्तीर्ण की हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल क...

Post Top Ad

Responsive Ads Here