*नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी* *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 5 May 2025

*नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी* *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित*


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 *नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी* 

*सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित* 


नर्मदापुरम्। नगरपालिका में आए आवेदन की सर्चिंग के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत पात्रता रखने वाले हितग्राहियों की आज लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसे नगरपालिका के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। जारी लिस्ट में जिस किसी को आपत्ति हो वह समय सीमा में नगरपालिका में मय दस्तावेज के जानकारी उपलब्ध करा सकता है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी एवं नगपालिका के उपयंत्री महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान 2 मई को आवेदन के पूर्ण परीक्षण के उपरांत पात्रता रखने वालों की सूची सर्व साधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित की गई है। आवेदकों की सूची नगरपालिका के सूचना पटल चस्पा की गई है। जिस पर सात दिवस के अंदर दावे/ आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण सक्षम प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

*नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी* *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित*

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   *नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी*  *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित*  नर्मदापुरम्। नगरपालिका ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here