कामाख्या गार्डन के अंदर मल्टी कांप्लेक्स बनाने काट रहे हरे-भरे सागौन के वृक्ष
वीआईपी सड़क के मुख्य मार्ग पर दिन दहाड़े काटे जा रहे पेड़
इस मार्ग से वरिष्ठ अधिकारियों का दिन भर आना जाना लगा रहता है
लेकिन इस और ध्यान नहीं पहुंच पाना जिला मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बना हुआ है
नर्मदा पुरम। शहर में एक तरफ पौधरोपण अभियान चलाए जा रहे हैं और जिला प्रशासन सहित अन्य संगठन और संस्थाएं इस कार्य में लगी हुई हैं । वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सागौन के हरे-भरे वृक्षों को काटने में जुटे हुए हैं। यह बात जिला मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि पुराने कामाख्या गार्डन में मल्टी कांप्लेक्स के विस्तार करने के लिए इन पेड़ों को काटा जा रहा है। बरसात के मौसम में हरे भरे वृक्षों को काटने की अनुमति किसने दी यह भी एक सोचनीय विषय है। इस मौसम में पेड़ों को लगाने चाहिए लेकिन कुछ लोग हरे भरे वृक्षों को काटकर उन्हें नष्ट कर रहे हैं। बताया जाता है कि कामाख्या गार्डन के अंदर मल्टी कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। इस परिसर में शहर के कई उद्योगपति और कारोबारी भी पार्टनर होना बताए जा रहे हैं। इसके चलते यहां पर सफाई के नाम पर बड़े-बड़े वृक्षों को धराशाई किया जा रहा है।
गौरतलब है कि वीआईपी सड़क मार्ग से अधिकारियों का दिनभर आना जाना लगा रहता है लेकिन इस के बाद भी किसी वरिष्ठ अधिकारी का इस और ध्यान नहीं पहुंच पाना जनचर्चा में बना हुआ है। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन कोई कार्रवाई करता है कि या फिर


No comments:
Post a Comment