एसडीओपी पराग सैनी ने किया रक्तदान, रक्तदान महादान रक्तदाता नही होने के कारण महिला के प्रसव में हो रही थी परेशानी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 4 July 2024

एसडीओपी पराग सैनी ने किया रक्तदान, रक्तदान महादान रक्तदाता नही होने के कारण महिला के प्रसव में हो रही थी परेशानी


एसडीओपी पराग सैनी ने किया रक्तदान, रक्तदान महादान

रक्तदाता नही होने के कारण महिला के प्रसव में हो रही थी परेशानी


नर्मदापुरम– जिला चिकित्सालय  में भर्ती महिला श्रीमती ज्योति यादव ब्लड ग्रुप ओ पाजीटिब हिमोग्लोबिन कम होने की वजह से महिला का प्रसव नहीं हो पा रहा था। महिला के परिवार में रक्तदान करने वाला कोई नहीं होने के कारण महिला की मां जिला अस्पताल में अत्यंत परेशान हो रही थी। जिन्हें डॉक्टर ने अर्जेंट दो यूनिट ओ पेजीटिव ब्लड की जरूरत पड़ेगी। वहीं मोबाइल फोन के माध्यम से ज्योति ने ब्लड हेल्पलाइन मप्र के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को परेशानी के बारे में बताया, सूचना मिलते ही श्री चौहान ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में यह जानकारी डाली जिसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी एसडीओपी पराग सैनी ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। श्री सैनी ने अपना 16वा रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए  जिससे कमजोरी नहीं आती है। शरीर में नया ब्लड बनने से बीमारियों भी दूर होती है।

इस संबंध में समाज सेवी हेल्पलाइन के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने बताया दो यूनिट रक्त की व्यवस्था हो गयी है। जिससे अब प्रसव में परेशानी नहीं आएगी साथ ही खुशी की बात है एक ओर जनता की सेवा में पुलिस प्रशासन हर वक्त तैयार रहता है वही एसडीओपी पराग सैनी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए महिला को अपना रक्त देकर एक नए जीवन को दुनिया में आने का मौका दिया है।

रक्तदान के दौरान मित्रजीत तिवारी, सोनू गौर ब्लड बैंक के प्रमोद सिंह, धीरज मंडलोई, धीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here