मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नगर पालिका में जनसमस्या निवारण शिविर
शनिवार को
नर्मदापुरम्। नगरीय क्षेत्र के समस्त 33 वार्डाें में निवासरत परिवारों, जनप्रतिनिधियों की नगर पालिका से संबंधित जनकल्याणकारी कार्यों, सीएम हेल्प लाईन, जनसुनवाई से संबंधित समस्याओं एवं प्रकरणों का निराकरण किए जाने के संबंध में दिनांक 20-07-2024 दिन शनिवार को प्रात: 10.00 बजे से एक दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें नगर पालिका से संबंधित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ मूलभूत आवश्यकताओं एवं समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने नगरीय क्षेत्र के समस्त प्रबुद्ध नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि, वे अपनी-अपनी मूलभूत आवश्यक समस्याओं का निराकरण कराने हेतु उक्त एक दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित होकर समस्याओं का निराकरण कराएं।
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा नगर के समस्त नागरिकों से आग्रह किया गया है वे शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।
No comments:
Post a Comment