नपाध्यक्ष नीतु यादव को हटाने के लिए असंतुष्ट पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
नपा के 33 पार्षदों में से 21 असंतुष्ट पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की
नर्मदपुरम । नगरपालिका के 33 पार्षदों में से 21 असंतुष्ट पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नपा अध्यक्ष नीतु यादव को हटाने कि मांग को लेकर एक पत्र सीएमओ को सौंपा हैं। इस अवसर पर असंतुष्ट पार्षदों ने सीएमओ से शीघ्र अविश्वास प्रस्ताव बुलाने की मांग की। इस पत्र की एक प्रतिलिपि कलेक्टर को भी सौंपी गयी है।
करीब दो साल पहले नगरपालिका अध्यक्ष बनी नीतू यादव को हटाने को लेकर असंतुष्ट पार्षदों की चर्चाएं काफी समय से चल रही थी, जो कि अब खुलकर सामने आ गई है । इस पत्र से राजनीति में अच्छा खासा उबाल आ गया है। अब देखना यह है कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से जुड़ा ऊंट कब और किस करवट बैठेगा।
नपाध्यक्ष नीतु यादव को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पार्षद राहुल गौर, पार्षद संतोष उपाध्याय, पार्षद प्रकाश गौर, बिंदिया मांझी, पार्षद पूजा मालवीय, पार्षद सिमरन रैकवार, पार्षद कंचन चौकसे, पार्षद संतोष उपाध्याय, पार्षद चंद्र मोहन सिंह परिहार बंटी, पार्षद नयना सोनी, पार्षद राजेन्द्र उपाध्यक्ष, पार्षद दीपिका राठौर, पार्षद लीला सैनी, पार्षद सुषमा खत्री, पार्षद वंदना चुट्टीले, पार्षद संदीप सिंह ठाकुर, पार्षद दुर्गेश कुमार चौधरी, पार्षद प्रकाश गौर, पार्षद राजकुमारी मेशकर, पार्षद श्रीमती मीना वर्मा, पार्षद गणेश बावरिया , पार्षद अनोखेलाल राजोरिया आदि शामिल है।
सौंपे गए पत्र पर नपा के 33 में से 21पार्षदों ने उक्त पत्र सील, साईन किए हुए है। सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि सभी पार्षदों द्वारा नपा अध्यक्ष को अपना मत देकर निर्वाचित किया गया था। लेकिन इनकी कार्यशैली से हम सभी पार्षद असन्तुष्ट है एवं आमजन भी इन से संतुष्ट नहीं है। अतः हम सभी पार्षद एकमत होकर नगरपालिका अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पेश करने की मांग कर रहे हैं। शीघ्र नगरपालिका अधिनियम के तहत् कार्रवाई करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करने हेतु सम्मेलन बुलाया जाए।
.jpg)
No comments:
Post a Comment