सनसनीखेज हत्या के मामले मे 36 घंटे मे इटारसी पुलिस ने आरोपियो को पकडने मे सफलता प्राप्त की आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार होकर बार बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे आरोपियो की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस टीमे अलग अलग जगह दबिश दे रहे थी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 21 August 2024

सनसनीखेज हत्या के मामले मे 36 घंटे मे इटारसी पुलिस ने आरोपियो को पकडने मे सफलता प्राप्त की आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार होकर बार बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे आरोपियो की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस टीमे अलग अलग जगह दबिश दे रहे थी


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सनसनीखेज हत्या के मामले मे 36 घंटे मे इटारसी पुलिस ने आरोपियो को पकडने मे सफलता प्राप्त की

आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार होकर बार बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे

आरोपियो की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस टीमे अलग अलग जगह दबिश दे रहे थी



नर्मदापुरम। सनसनीखेज हत्या के मामले मे 36 घंटे मे इटारसी पुलिस ने आरोपियो को पकडने मे बड़ी सफलता प्राप्त की है । पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिहं चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरवसिंह बुंदेला के कुशल नेतृत्व में थाना इटारसी पुलिस व्दारा हत्या के आरोपियों को घटना के 36 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


गौरतलब है कि कि दिनांक 18/08/2024 को थाना इटारसी मे सूचनाकर्ता अखिलेश पाल पिता सरवन पाल निवासीबैंक कालोनी इटारसी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 18/08/2024 के रात करीब 09/00 बजे उसके दोस्त ने बताया कि उसके चचेरे भाई किशन पाल घायल अवस्था में खून से लथपथ नालंदा स्कुल के पास न्यास कालोनी इटारसी केखाली प्लाट में पड़ा होकर तडप रहा है फरियादी अखिलेश पाल तत्काल मौके पर पहुंचा जिसे घायल किशन पाल ने बताया कि उसे मोहल्ले के यश साहु और मोनु सराठे ने, यश साहु की गर्लफ्रेंड की बात को लडकी के घर बता देने की बात को लेकर हुये विवाद पर से यश साहु व मोनु सराठे ने पास पडी बियर की खाली बोतल को फोडकर उसकी गर्दन मे मारा और लहुलुहान हालत मे तडपता छोडकर मौके से भाग गये। घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना इटारसी मे आरोपी यश साहु व मोनु सराठे के विरुध्द अपराध क्रमांक 538/2024 धारा 103.3(5) बीएनएस का पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी घटना के बाद सेलगातार फरार होकर बार बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे, आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग पुलिस टीमबनाकर आरोपियो की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस टीमे अलग अलग जगह दबिश दे रहे थी आज दिनांक 20/08/2024 को विश्वनीय मुखबिर से सुचना मिली कि दोनो आरोपी बाहर भागने की फिराक मे रेल्वे आउटर पर माल गोदाम के पास छिपे है सुचना पर थाने से टीम रवाना होकर मालगोदाम आउटर के पास पहुंची जहाँ दो संदिग्धदिखाई दिये जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा तथा पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गयी जिन्होने उक्त घटनाकरना स्वीकार किया, आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बियर की बोतल का धारदार नुकीला टुकडा तथा घटना के समय पहने हुये खुन से सने हुये कपडे घटना स्थल के पास से जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

नाम आरोपी-01- मोनु पिता सुरेश साठे उम्र 28 साल निवासी सरदार मोहल्ला बैंक कालोनी इटारसी। 02- यश उर्फ यश्शु पिता राजकुमार साहु उम्र 19 साल निवासी सरदार मोहल्ला बैंक कालोनी इटारसी जप्तसुदा वस्तु - घटना में प्रयुक्त बियर की बोतल का धारदार नुकीला टुकडा तथा घटना के समय पहने हुये खुन से सने हुये कपडे।

महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरवसिंह बुंदेला, उनि राधेश्याम पंवार, उनि राहुल पटेल, सउनि रामराव उईके, सउनि संजय रघुवंशी, प्रआर भागवेन्द्र, प्रआर भुपेश मिश्रा, प्रआर. अशोक चौहान, प्रआर. हेमंत तिवारी, प्रआर आबरार खान, प्रआर. पुष्पेन्द्रसिह भदौरिया, आरक्षक हरीश डिगरशे, राहुल उघडे, अविनाशी हारोडे, गजेन्द्र डडोरे, आकाश बारस्कर, विरेन्द्र पंवार, कृष्णा राजौनिया, आनंद कुशवाह, रामप्रकाश धुर्वे, गुलशन सोनी, प्रआर, नर्मदाप्रसाद व साइबर सेल आरक्षक अभिषेक नरवरिया की विशेष सराहनीय अहम भूमिका रही है।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here