सड़कों पर से गोवंश को हटाने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं सभी कलेक्टर अपने जिलों में क्रियाशील गौशालाओं की समीक्षा करें आरबीसी 6(4) के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराएं - मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 21 August 2024

सड़कों पर से गोवंश को हटाने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं सभी कलेक्टर अपने जिलों में क्रियाशील गौशालाओं की समीक्षा करें आरबीसी 6(4) के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराएं - मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 सड़कों पर से गोवंश को हटाने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं

सभी कलेक्टर अपने जिलों में क्रियाशील गौशालाओं की समीक्षा करें

आरबीसी 6(4) के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराएं - मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन



नर्मदापुरम। सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर से गोवंश को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें। सड़कों पर गौवंश के विचरण को रोकने के लिए अपने अपने जिलों में संचालित क्रियाशील एवं अक्रियाशील गौशालाओं की समीक्षा करें एवं उनमें पशुओं को स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन श्रीमती वीरा राणा द्वारा समस्त कलेक्टरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए।

 श्रीमती राणा ने समस्त कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि मध्य प्रदेश शासन इस विषय को लेकर बहुत गंभीर है इसीलिए समस्त कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे तथा अन्य मार्गों पर आवारा मवेशी ना पाए जाएं इस दिशा में विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में स्थानीय स्तर पर एन जी ओ आदि अन्य समाजसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय कर पशुओं को हाईवे से हटा कर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करें। इसी के साथ जिन स्थानों पर एवं गौशालाओं में गोवंश को स्थानांतरित किया जा रहा है उन स्थानों पर पशुओं के भोजन, साफ सफाई, पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें।

 कलेक्टर एवं अन्य जिला अधिकारी इस संबंध में भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। श्रीमती राणा ने निर्देश दिए है कि दुर्घटनावश यदि किसी गौवंश की मृत्यु हो जाती है तो उसके लिए भी व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि टोल नाकों पर भी इमरजेंसी नंबर उपलब्ध करवाई जिस की आवश्यकता पड़ने पर गोवंश को स्थानांतरित करने के लिए संबंधित जिले एवं अधिकारी को सूचित किया जा सके।

      मुख्य सचिव श्रीमती राणा ने राजस्व महा अभियान 2.0 की भी समीक्षा की। उन्होंने अभियान से संबंधित नक्शा तरमीम, नक्शा बटांकन, ई केवाईसी, नामांतरण आदि के प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने जिन जिलों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किए गए हैं उन जिलों में आगामी दिवसों में विशेष अभियान चला कर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्य करने के निर्देश संबंधित कलेक्टर्स को दिए। श्रीमती राणा ने निर्देशित किया है कि समस्त जिलों में फसलों में होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं। ऐसे स्थान पर जहां पर फसलों में रोग के कारण फसलों को नुकसान हुआ है उन स्थानों पर सर्वे कर रोग को खत्म करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा अन्य किसानों के लिए भी फसलों में रोग से बचाव के लिए आवश्यक सूचना जारी की जाए।

      मुख्य सचिव द्वारा मंकी पॉक्स बीमारी के संबध में समस्त कलेक्टरों को सचेत रहने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि सभी अस्पतालों के वार्डों में ऐसे मामलों के लिए अलग से व्यवस्थाएं रखे। प्रदेश में अभी तक फिलहाल किसी भी जिले में ऐसे मामले नहीं देखे गए हैं लेकिन किसी भी परिस्थिति के लिए पूर्व नियोजित रहना बहुत आवश्यक है इसलिए किसी भी ऐसे संदिग्ध प्रकरण में जांच करवाया जाना सुनिश्चित करें। श्रीमती राणा ने समस्त जिलों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के लिए निर्देशित किया है तथा उन्होंने आयुष्मान के अन्य लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

श्रीमती राणा द्वारा समस्त कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि आरबीसी 6 (4)के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रकरणों में समीक्षा कर आवश्यक सर्वे करवाकर क्षतिपूर्ति कराई जाए।नर्मदापुरम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर सोनिया मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here