मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों को बताई आकृतियां
नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल सांदीपनी परिसर में शनिवार को बच्चों की मानव श्रृंखला बनाकर गणितीय आकृतियों का ज्ञान कराया। इस संबंध में प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत और प्री प्राइमरी प्रभारी स्वाति खंपरिया ने बताया कि बच्चों को खेल खेल में आसानी से मानव श्रृंखला बनाकर वृत्त, आयात, त्रिकोण, वर्ग, चतुष्कोण आदि गणितीय आकृतियां समझाई गई। इस गतिविधि में बच्चों में खूब आनंद उठाया और जानकारी भी प्राप्त की।

No comments:
Post a Comment