मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया
नर्मदा पुरम। नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। इस समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए भगवान कृष्ण की बाल-लीलाओं से लेकर उनके जीवन की विभिन्न लीलाओं को झांकियों के माध्यम से दर्शाया।
बच्चों ने अपने अभिनय और नृत्य से भगवान श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं को जीवंत बना दिया। उन्होंने भगवान कृष्ण की बाल-लीलाओं को दर्शाते हुए उनके माखन चोरी करने, मोर पंख पहनने और गोपियों के साथ रासलीला करने ,कंस का वध,महाभारत के युद्ध में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया साथ ही साथ नरसिंह अवतार, कारावास में कृष्ण जन्म कृष्ण, सुदामा मिलन, यमला अर्जुन का उद्धार दृश्यों को प्रस्तुत किया। श्री कृष्ण के 10 अवतारों की भी प्रस्तुति भी दी गई।
स्कूल के संचालक मनीष अग्रवाल ने इस कार्यक्रम पर बच्चों की ऐसी अतुलनीय प्रस्तुति को सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।स्कूल के प्रिंसिपल इमरान खान ने श्री कृष्ण के उपदेश को अपने जीवन में उतारने की बात कही तथा साथ ही स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्वेता शुक्ला ने भी अपने विचार तथा श्री कृष्ण के उपदेशों पर प्रकाश डाला।
माँ यशोदा और कृष्ण बन कर आई बच्चों की माताओं ने भी प्रतियोगिता में पुरुस्कार जीते। सभी बच्चों के पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तथा बच्चों की इस प्रस्तुति को तथा स्कूल के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया और स्कूल के माध्यम से उन सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment