विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में आसरा वृद्धाश्रम में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एवं अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती शशि सिंह, सचिव/जिला न्यायाधीश एवं श्रीमती रूचि पाण्डेय, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड नर्मदापुरम के आतिथ्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिनांक 21 अगस्त 2024 को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमती शशि सिंह, द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के योजना तैयार की गई है, जिसे नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2016 के नाम से जाना जाता है। इस योजना के बारे में बताया गया कि हिंदु दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम 1956, आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 125 एवं 128, माता-पिता भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2007 के वरिष्ठ नागरिकों को प्राप्त कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।
उक्त विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित श्रीमती रूचि पाण्डेय, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बताया गया कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस हर साल 21 अगस्त को मनाया जाता है, ताकि समाज में वृद्ध व्यक्तियों के योगदान की जागरूकता बढ़ाई जा सके। भारत में वरिष्ठ नागरिक का मतलब वो व्यक्ति होता है, जिसने साठ साल की आयु पूरी की हो। एक आम अर्थ में वरिष्ठ नागरिक बुढ़ापे में आने वाले लोग होते है, खासकर वे जिन्होनें सेवानिवृत्ति ली हो। यह दिन उन वृद्ध व्यक्तियों की बुद्धिमत्ता, ज्ञान और उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है, साथ ही उन समस्याओं की जागरूकता बढ़ाने के बारे में जिनका सामना वे प्रतिदिन करते है, साथ ही आसरा वृद्धाश्रम में निवासरत् वृद्धजनों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनके रहने, खाने-पीने, स्वास्थ्य जांच आदि के बारे में जानकारी ली गई।
उक्त विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित चिकित्सक द्वारा वृद्धश्रम में निवासरत् वृद्धजनों के साथ-साथ ग्राम बांद्राभान से शिविर में पधारें वृद्धजनों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उचित खान-पान के संबंध में आवश्यक सलाह प्रदान की गई। नेत्र चिकित्सा सहायक द्वारा वृद्धजनों की आंखों की जांच तथा पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा बी०पी०, शुगर की जांच की गई एवं चिकित्सक बताई गयी दवाई वृद्धजनों को निःशुल्क प्रदान की गई।
उक्त श्रीमती शशि सिंह, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती रुची पाण्डेय, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, वृद्धाश्रम की संचालिका श्रीमती निर्मला माथनकर, श्रीमती किरण शर्मा, चिकित्सक सृजन सिंह सेंगर, नेत्र चिकित्सा सहायक जे.पी. सोना, कंपाउडर, रूपसिंह अहिरवार, राजकुमार यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी मनोज कुमार सोनी, पूरनसिंह बघेल उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment