मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुनील राठौर को कलेक्टर ने श्रेष्ठ कार्य के लिए किया सम्मानित
श्री राठौर को जन प्रतिनिधि सहित नपा के अधिकारी कर्मचारीयों ने दी बधाई
नर्मदा पुरम। स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगर पालिका परिषद के लिपिक सुनील राठौर को कलेक्टर सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रशिक्षण स्थल, व्यवस्था सामग्री जमा स्थल पर श्रेष्ठ व्यवस्था करने हेतु प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यसभा सासंद माया नारोलिया, नर्मदापुरम विधायक डा. सीतासरण शर्मा, सोहागपुर विधायक ठा.विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
गौरतलब है कि नगर पालिका के लिपिक सुनील राठौर को लोकसभा निर्वाचन कार्य 2024 के प्रशिक्षण स्थल, व्यवस्था सामग्री जमा स्थल पर श्रेष्ठ व्यवस्था करने पर नर्मदा पुरम कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किए जाने पर नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी सहित शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

No comments:
Post a Comment