चोरो ने बैंड पार्टी के वाहन से बैटरी और जैक चोरी किए फरियादी रविंद् ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 19 August 2024

चोरो ने बैंड पार्टी के वाहन से बैटरी और जैक चोरी किए फरियादी रविंद् ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है


 

चोरो ने बैंड पार्टी के वाहन से बैटरी और जैक चोरी किए 

फरियादी रविंद् ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर  शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है


सिवनी मालवा। नगर में एक बैंड पार्टी वाहन से बदमाश गाड़ी में लगी दो बैटरी एवं गाड़ी का जैक चोरी कर रफू चक्कर हो गए। इसको लेकर फरियादी रविंद्र कुमार वार्ड 4 सिवनी मालवा निवासी ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है । रविंद्र का कहना है कि न्यू कमल बैंड के नाम से वे व्यवसाय करते हैं । 16 अगस्त को उनकी गाड़ी पत्थर पुल पर खड़ी थी जिसमें से किसी ने दो बैटरी और जैक चुरा ले गये । लगभग 16 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। फरियादी ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here