चोरो ने बैंड पार्टी के वाहन से बैटरी और जैक चोरी किए
फरियादी रविंद् ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है
सिवनी मालवा। नगर में एक बैंड पार्टी वाहन से बदमाश गाड़ी में लगी दो बैटरी एवं गाड़ी का जैक चोरी कर रफू चक्कर हो गए। इसको लेकर फरियादी रविंद्र कुमार वार्ड 4 सिवनी मालवा निवासी ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है । रविंद्र का कहना है कि न्यू कमल बैंड के नाम से वे व्यवसाय करते हैं । 16 अगस्त को उनकी गाड़ी पत्थर पुल पर खड़ी थी जिसमें से किसी ने दो बैटरी और जैक चुरा ले गये । लगभग 16 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। फरियादी ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment