रोटरी क्लब का झंडावंदन समारोह ,वृद्धाश्रम में निराश्रित वृद्ध जनो के साथ मनाया
नर्मदा पुरम। रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब द्वारा 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आसरा वृद्धाश्रम में निराश्रित वृद्ध जनो के साथ झंडावंदन कर मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, क्लब द्वारा 3 पलंग आश्रम को भेंट किये तथा सदस्यो द्वारा वृद्ध जनो को नाश्ता करवाया और उनके साथ समय बिताया।
क्लब सदस्यो द्वारा भविष्य में भी आश्रम की मदद करते रहने का वादा किया,नरेंद्र गोयल द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आश्रम संचालिका निर्मला माथनकर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया l तत्पश्चात क्लब सदस्यो द्वारा भविष्य निशक्त स्कूल में जाकर बच्चो को स्टेशनरी का सामान एवं नाश्ता वितरित किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शील सोनी, विकास अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल ,नरेंद्र गोयल ,राजीव जैन ,सुलभ अग्रवाल ,आशीष गुप्ता ,मनीष गुप्ता ,आनंद चौधरी ,समीर हर्णे ,अमित अग्रवाल तथा इनरव्हील क्लब अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल तृप्ति श्रीवास्तव,नीरजा फौजदार रितु जैन ,अर्चना सिंघई ,अंशु अग्रवाल इत्यादि सदस्यो द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित की ।

No comments:
Post a Comment